Marriage News: मेंहदी लगी, जोड़ा पहन दुल्हन सजी लेकिन...बारात आने से पहले आई ऐसी खबर कि खत्म हो गया सब कुछ
Marriage News: शादी के दिन दुल्हन के परिजन धूमधाम से बारातियों की स्वागत के इंतजार में बैठे थे दुल्हन तैयार होकर अपने तीन साल के महबूब को दुल्हा के रुप में देखने के लिए बेकरार थी तभी....

Marriage News: हाथों में मेहंदी लग गई थी। दुल्हन ने जोड़ा भी पहन लिया था। दरवाजे से लेकर घर तक रौनक लगी थी। सभी लोग बारात के आने का इंतजार कर रहे थे। बरातियों के लिए खाना बन गया था। दुल्हन के घर खुशियों का माहौल था। हर तरफ रिश्तेदार थे। बारात के पहुंचने का वेट कर रहे थे तभी एक ऐसी खबर मिली जिससे लोगों के होश उड़ गए। दुल्हन के परिवार को सदमा लग गया। सारी तैयारियां धड़ी धड़ी रह गई।
बारात लाने से पहले लापता हुआ दूल्हा
दरअसल, पूरा मामला यूपी जिले के लहरपुर कोतवाली क्षेत्र का है। जहां निकाह के दिन दूल्हा फरार हो गया और दुल्हन बारात का इंतजार करती रह गई। मोहल्ला ठठेरी टोला में मंगलवार को जब शादी की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं घर मेहमानों से भरा था और जश्न का माहौल था, तभी खबर आई कि दूल्हा अमन (पुत्र हनीफ) शादी से ठीक पहले लापता हो गया है।
तीन साल से चल रहा था प्रेम संबंध
दुल्हन के पिता ने कोतवाली पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि अमन और उनकी बेटी के बीच तीन वर्षों से प्रेम संबंध था। जब यह बात घरवालों को पता चली तो उन्होंने अमन और उसके परिवार से शादी की बात की। शुरू में अमन के परिजन टालमटोल करते रहे, लेकिन बाद में 27 जून को दोनों परिवारों के बीच समझौता हुआ कि 15 जुलाई को निकाह संपन्न होगा। लेकिन तय समय पर न तो बारात आई और न ही अमन का कोई अता-पता चला। काफी देर तक इंतजार करने के बाद जब संपर्क साधने की कोशिश की गई तो पता चला कि अमन घर से फरार हो गया है।
थाने में लगाई न्याय की गुहार
इस घटना से दुल्हन और उसके परिजनों में मायूसी छा गई। आखिरकार थक-हारकर परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। कोतवाली प्रभारी विजयेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी प्राप्त हुई है। दुल्हन के परिवार की ओर से प्रार्थना पत्र दिया गया है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से इलाके में चर्चा का माहौल है और लोग तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं। पुलिस अब अमन की तलाश में जुट गई है।