Police Attack: पुलिस पर हमला, टीम पर महिलाओं ने फेंका ज्वलनशील पदार्थ, तीन महिला कांस्टेबल झुलसीं

Police Attack:

यूपी पुलिस
पुलिस टीम पर हमला - फोटो : social media

Police Attack: पुलिस टीम पर हमले की खबरें आए दिन सामने आती रहती है। इस बार का मामला हैरान करने वाला है। जहां महिलाओं ने पुलिस टीम पर ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया। इस घटना में तीन महिला कांस्टेबल झुलस गई है। घालयों का इलाज जारी है। स्थित गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। दरअसल, पूरा मामला उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के राया क्षेत्र के इटौरा गांव का है।

पुलिस टीम पर हमला, 3 कांस्टेबल घायल

जहां गुरुवार शाम खेत का कब्जा दिलाने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस दौरान कुछ महिलाओं ने पुलिस पर ज्वलनशील रासायनिक पदार्थ फेंक दिया। जिससे तीन महिला कांस्टेबल झुलस गईं। सभी घायलों को सौनई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

जमीन के लिए दो पक्षों में लड़ाई

जानकारी के मुताबिक, गांव निवासी अजय ने खेत खरीदा था लेकिन पैमाइश में जमीन की लंबाई-चौड़ाई कम निकली। उसने इसकी शिकायत राजस्व विभाग से की। जिसके बाद विभाग की टीम ने माप-जोख पूरी कर ली थी। गुरुवार शाम बिचपुरी चौकी पुलिस अजय को कब्जा दिलाने मौके पर पहुंची तो दूसरे पक्ष के दौलतराम ने विरोध किया।

ग्रामीणों ने पुलिस के साथ की धक्का-मुक्की 

विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई और ग्रामीणों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी। तभी कुछ महिलाओं ने पहले अपने ऊपर और फिर पुलिसकर्मियों पर ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया। इससे महिला कांस्टेबल अनीता, शीला और ममता झुलस गईं। सीओ महावन संजीव राय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। फॉरेंसिक टीम उस पदार्थ का सैंपल लेकर जांच में जुटी है, जिससे महिला कांस्टेबलों को जलन हुई। पुलिस ने घटनास्थल से लौटकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।