मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा हादसा! मची अफरातफरी, शॉर्ट सर्किट से हॉल हुआ धुआं-धुआं

Mayawati
Mayawati - फोटो : news4nation

Mayawati  : बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की लखनऊ में गुरुवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस उस समय बाधित हो गई, जब कार्यक्रम के समापन से ठीक पहले अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया. घटना के बाद प्रेस वार्ता हॉल में धुआं फैल गया, जिससे कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया।


मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, धुआं उठते ही सुरक्षाकर्मी तुरंत हरकत में आ गए और अग्नि सुरक्षा उपकरणों की मदद से स्थिति पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि शॉर्ट सर्किट के कारण किसी तरह की आग नहीं लगी और बड़ा हादसा टल गया।


सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए सुरक्षाकर्मियों ने मायावती को सुरक्षित घेरे में लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल से बाहर निकाला। इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। हालांकि, कुछ समय के लिए कार्यक्रम स्थल पर हड़कंप की स्थिति बनी रही।


प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की वजह तकनीकी खराबी बताई जा रही है। संबंधित एजेंसियां मामले की जांच में जुट गई हैं और हालात अब पूरी तरह सामान्य बताए जा रहे हैं।