Train Accident: बड़ा रेल हादसा ! जनसाधारण एक्सप्रेस की दो बोगियां पटरी से उतरीं, बिहार के कई यात्री घायल, घंटों प्रभावित रही कई ट्रेनें
Train Accident: मुजफ्फरपुर से अहमदाबाद जा रही जनसाधारण एक्सप्रेस की दो बोगियां पटरी से उतर गई। इस घटना से मौके पर हड़कंप मच गया। आनन फानन में कई यात्री ट्रेन से कूद गए जो गंभीर रुप से घायल हो गए।

Train Accident: बिहार के मुजफ्फरपुर से अहमदाबाद के साबरमती जा रही जनसाधारण एक्सप्रेस हादसे की शिकार हो गई। ट्रेन की दो बोगियां पटरी से उतर हुई। जिसके बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में यात्रियों ने ट्रेन से कूदना शुरु कर दिया। इस घटना में कई यात्री घायल हो गए। हादसा कानपुर के भाऊपुर स्टेशन के पास शुक्रवार शाम को हुआ।
दो डिब्बे पटरी से उतरे
जानकारी अनुसार मुजफ्फरपुर से अहमदाबाद जा रही जनसाधारण एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 15269) के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसा उस समय हुआ जब ट्रेन को एक अन्य ट्रेन को पास कराने के लिए लूपलाइन पर लिया जा रहा था। अचानक तेज झटका लगते ही ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई और अफवाह फैल गई कि ट्रेन में आग लग गई है। इस डर से कई यात्री चलती ट्रेन से कूद गए। इस घटना में पांच यात्री घायल हो गए। जिनमें से दो के पैर टूट गए हैं। सभी घायल बिहार के रहने वाले हैं।
छठा सातवां कोच पटरी से उतरा
बताया जा रहा है कि, ट्रेन शाम करीब 4:20 बजे भाऊपुर यार्ड के पास पहुंच रही थी तभी उसका छठा और सातवां कोच पटरी से उतर गया। ट्रेन में मौजूद गार्ड को जब आगे के कोच टेढ़े दिखाई दिए तो उसने तत्काल ट्रेन को रुकवाया और सेंट्रल कंट्रोल को सूचना दी। हादसे के बाद रेलवे के डीआरएम और एनसीआर जोन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।
कई यात्री घायल
उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है लेकिन कुछ यात्री घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए हैलट अस्पताल भेजा गया है। हादसे के कारण दिल्ली रेलमार्ग पर अप लाइन बाधित रही और शताब्दी एक्सप्रेस, जोधपुर-हावड़ा, और कामाख्या एक्सप्रेस सहित 26 ट्रेनों का संचालन करीब तीन घंटे तक प्रभावित रहा। इन ट्रेनों को वैकल्पिक मार्गों से रवाना किया गया।
जांच के लिए कमेटी गठित
रेलवे ने इस घटना की जांच के लिए एक कमेटी गठित कर दी है और ट्रैक की बहाली का कार्य तेजी से जारी है। अधिकारियों के अनुसार, जल्द ही ट्रैक को सामान्य कर लिया जाएगा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेन के झटके से कई यात्री बुरी तरह घबरा गए थे। एक महिला यात्री ने बताया कि वह अपने 23 महीने के भतीजे को लेकर ट्रेन से कूद गई, सौभाग्यवश ट्रेन रुक चुकी थी जिससे बड़ा हादसा टल गया। वहीं, रेलवे प्रशासन का कहना है कि पूरे मामले की गहन जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।