LATEST NEWS

mahakumbh mela 2025 - प्रयागराज महाकुंभ में नरेंद्र नंद के पंडाल में लगी आग, स्थिति को काबू करने में जुटा प्रशासन

mahakumbh mela 2025 - प्रयागराज महाकुंभ में नरेंद्र नंद के पंडाल में लगी आग, स्थिति को काबू करने में जुटा प्रशासन

PRAYAGARAJ - महाकुंभ में फिर से आग लगने की घटना हुई है। जानकारी के अनुसार आग लगने की यह घटना सेक्टर 19 के एक पंडाल में लगी है। यह पंडाल नरेंद्र नंद की बताई गई है। अगलगी की घटना के बाद तुरंत इस पर काबू पाने की कोशिश तेज हो गई है। वहीं स्थिति को नियंत्रित करने  के लिए बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी भी वहां पहुंच गए हैं। फिलहाल मौके पर किसी को जाने की इजाजत नहीं है। 

अधिकारियों ने बताया कि हादसे में किसी प्रकार के जान माल की हानी नहीं हुई है। प्रयागराज मेला क्षेत्र में आग लगने की घटना पर डीआईजी महाकुंभ वैभव कृष्ण ने कहा ने कहा कि आग पूरी तरह से नियंत्रण में है। यह सेक्टर 19 में कल्पवासियों द्वारा खाली किए गए कुछ पुराने टेंटों में लगी थी। किसी के हताहत होने या घायल होने की कोई खबर नहीं है।


Editor's Picks