Mahakumbh Accident: प्रयागराज में एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से महाकुंभ में शामिल होने आए 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार रात करीब ढाई बजे हुई जब उनकी बोलेरो कार ने एक बस से टक्कर मारी।मेजा में प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर शुक्रवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसे में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो और बस में आमने-सामने की टक्कर हुई है। इस दुर्घटना में 19 लोग घायल हुए हैं, जो कि बस में सवार थे और यह सभी छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के रहने वाले थे। बोलेरो सवार सभी 10 श्रद्धालु संगम स्नान के लिए मेला क्षेत्र में आ रहे थे। इस घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। उन्होंने जिला प्रशासन को घायलों को उत्तम चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए।
हादसे के समय बोलेरो में सभी मृतक सवार थे। टक्कर इतनी भयंकर थी कि बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कई श्रद्धालु सड़क पर गिर गए। कुछ लोगों को गंभीर चोटें आईं, जैसे हाथ टूटना और सिर फटना। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद स्वरूप रानी हॉस्पिटल रेफर किया गया।
स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को निकालने का कार्य शुरू किया। शवों को निकालने में ढाई घंटे का समय लगा क्योंकि कई शव बोलेरो में फंसे हुए थे। पुलिस ने गैस कटर का उपयोग कर शवों को बाहर निकाला। मृतकों की पहचान आधार कार्ड से की गई है।
मृतकों के परिवार वालों को सूचना दे दी गई है और वे प्रयागराज के लिए रवाना हो गए हैं। पोस्टमॉर्टम प्रक्रिया तब शुरू होगी जब सभी परिवार वाले वहां पहुंच जाएंगे।