भीषण हादसे में 6 महिला सहित 12 की मौत, नहर में गिरी बोलेरो, मंदिर जा रहे थे सभी मृतक

भीषण हादसे में 6 महिला सहित 12 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया। बताय़ा जा रहा है कि सभी लोग मंदिर जा रहे थे इसी दौरान उनकी कार नहर में गिर गई।

भीषण हादसा
भीषण हादसे में 12 की मौत - फोटो : social media

भीषण हादसे में 12 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। तीन परिवार उजर गया। घटना के बाद मौके पर कोहराम मच गया। रविवार सुबह गोंडा जिले में एक भीषण सड़क हादसे में 12 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। तेज रफ्तार बोलेरो के बेकाबू होकर सरयू नहर में गिर जाने से यह हादसा हुआ। हादसे में जान गंवाने वालों में 3 सगे भाइयों के परिवार के 10 सदस्य और 2 अन्य पड़ोसी शामिल हैं। एक 10 वर्षीय बच्ची का शव घटना स्थल से 8 किलोमीटर दूर मिला, जबकि हादसे में बोलेरो ड्राइवर समेत 4 लोग किसी तरह बच निकले।

मंदिर दर्शन को जा रहे थे बोलेरो सवार

घटना सुबह लगभग 10 बजे हुई जब बोलेरो सवार 16 लोग गोंडा के मोतीगंज थाना क्षेत्र के सीहा गांव से पृथ्वीनाथ मंदिर जल चढ़ाने के लिए रवाना हुए थे। रास्ते में नहर पार करते समय पुलिया के पास वाहन फिसलकर नहर में गिर गया। बारिश के कारण नहर में पानी लबालब भरा था। बोलेरो के गेट लॉक हो गए, जिससे कई लोग वाहन में ही फंसे रह गए और उनकी दम घुटने से मौत हो गई।

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, तेज रफ्तार बोलेरो जैसे ही नहर की पुलिया पर पहुंची ड्राइवर ने अचानक ब्रेक मारा। फिसलन के कारण बोलेरो बेकाबू होकर सीधे नहर में जा गिरी। ड्राइवर और आगे की सीट पर बैठे दो अन्य लोग किसी तरह बाहर निकल आए। 10 साल की बच्ची पिंकी झटके से ड्राइवर साइड के गेट से बाहर गिर गई, जिससे उसकी जान बच गई। बाकी लोग पानी में डूब गए।

मृतकों में छह महिलाएं और तीन बच्चे

इस हादसे में जिन 12 लोगों की मौत हुई, उनमें 6 महिलाएं, 3 बच्चे और 3 पुरुष शामिल हैं। मृतकों की पहचान बीना देवी (44), काजल (22), महक उर्फ रिंकी (14) – प्रह्लाद कसौधन की पत्नी और बेटियां, रामकरण (36), अनसुइया (34), शुभ (7), सौम्या (9) – प्रह्लाद के भाई रामकरण का परिवार, दुर्गेश नंदिनी (35), अमित (14) – प्रह्लाद के सबसे छोटे भाई रामरूप की पत्नी और बेटा, रचना (10) – रामरूप की लापता बेटी, जिसका शव 8 किलोमीटर दूर मिला और संजू (26) और अंजू उर्फ गुड़िया (20) – प्रह्लाद के पड़ोसी रामललन वर्मा की पत्नी और बहन के रुप में हुई है। 

अंतिम संस्कार देर रात तक जारी

हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई। रात 8 बजे गांव में दो लोगों का अंतिम संस्कार किया गया, जबकि प्रह्लाद के परिवार के 9 लोगों के शवों को अयोध्या ले जाकर रात में ही अंतिम संस्कार किया गया। 5 गाड़ियों में शवों को रवाना किया गया। हादसे में प्रह्लाद का बेटा सत्यम और बेटी पिंकी घायल हैं। पड़ोसी रामललन वर्मा और ड्राइवर सीतारमण भी जख्मी हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है।