Kailash Mansarovar Yatra: शिव शंकर के भक्तों का 5 साल का इंतजार खत्म, शुरू होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा,पिथौरागढ़ के लिपुलेख पास मार्ग से इस दिन से शुरु होगी यात्रा
Kailash Mansarovar Yatra:कैलाश मानसरोवर का पांच साल का लंबा इतंजार अब खत्म होने वाला है। यात्रा में 50-50 व्यक्तियों के कुल पांच दलों को शामिल किया जाएगा।

Kailash Mansarovar Yatra:बाबा भोले के भक्तों का इंतजार खत्म हो गया है.कैलाश मानसरोवर यात्रा पूरे 5 साल के बाद एक बार फिर उत्तराखंड के लिपुलेख दर्रे से शुरू होने जा रही है.कैलाश मानसरोवर यात्रा 30 जून, 2025 से शुरू होगी। इस यात्रा का आयोजन कुमाऊं मंडल विकास निगम (केएमवीएन) द्वारा किया जाएगा और इसमें कुल 250 श्रद्धालु शामिल होंगे, जो पांच दलों में विभाजित होंगे, प्रत्येक दल में 50 व्यक्ति होंगे.
कोविड-19 महामारी के कारण यह यात्रा पिछले पांच वर्षों से स्थगित थी, लेकिन अब इसे पुनः प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है। इस वर्ष की यात्रा के लिए सभी आवश्यक तैयारियाँ जून तक पूरी कर ली जाएंगी3. यात्रियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। दिल्ली और गुंजी (पिथौरागढ़) में यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी यात्री इस कठिन यात्रा को पूरा करने के लिए शारीरिक रूप से सक्षम हैं.
यात्रा का पहला दल 10 जुलाई, 2025 को लिपुलेख पास से चीन में प्रवेश करेगा, जबकि अंतिम दल 22 अगस्त, 2025 को भारत लौटेगा। प्रत्येक दल की यात्रा कुल 22 दिनों की होगी, जिसमें विभिन्न पड़ावों पर रुकने की व्यवस्था की गई है:
दिल्ली से प्रस्थान,टनकपुर (1 रात),धारचूला (1 रात),गुंजी (2 रातें),नाभीढांग (2 रातें),इसके बाद यात्री चीन के तकलाकोट में प्रवेश करेंगे। कैलाश दर्शन के बाद वापसी में यात्री बूंदी, चौकोड़ी और अल्मोड़ा होते हुए दिल्ली लौटेंगे67.
यात्रा के दौरान यात्रियों के लिए विशेष डाइट प्लान तैयार किए जाएंगे जो ऊंचाई पर ऊर्जा देने वाले और पचाने में आसान भोजन पर आधारित होंगे। इसके अलावा, ठहरने की सुविधाएँ भी सुनिश्चित की जाएंगी ताकि सभी उम्र के यात्रियों को आरामदायक अनुभव मिल सके.