PM Modi in Bengal: कुहासे ने रोका हेलीकॉप्टर, लेकिन रुका नहीं मोदी का तूफानी दौरा, टीएमसी के महाजंगलराज को खत्म करने का पीएम मोदी का ऐलान, कहा- बंगाल में डबल इंजन सरकार की है पुकार
PM Modi in Bengal: पश्चिम बंगाल में तरक्की की नई सुबह की उम्मीद लिए नादिया जिले के ताहेरपुर में हजारों अवाम इकट्ठा हुई थी, लेकिन घने कुहासे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलीकॉप्टर लैंड नहीं होने दिया।
PM Modi in Bengal: पश्चिम बंगाल में तरक्की की नई सुबह की उम्मीद लिए नादिया जिले के ताहेरपुर में हजारों अवाम इकट्ठा हुई थी, लेकिन घने कुहासे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलीकॉप्टर लैंड नहीं होने दिया। कोलकाता एयरपोर्ट से दो बार कोशिश के बाद हेलीकॉप्टर वापस लौट आया। मगर मोदी की हिम्मत और जनता से जुड़ाव ने कोई रुकावट नहीं मानी उन्होंने मोबाइल फोन से वर्चुअल संबोधन कर सभा को संबोधित किया और टीएमसी सरकार पर ताबड़तोड़ हमले बोले।
सर्वप्रथम मोदी ने खराब मौसम के लिए क्षमाप्रार्थी होते हुए कहा कि कुहासे की वजह से वह व्यक्तिगत रूप से नहीं पहुंच सके। साथ ही, रैली में आने के क्रम में रेल हादसे में शहीद हुए भाजपा कार्यकर्ताओं के परिवारों के प्रति गहन संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने कहा कि हम उनके साथ हैं। यह दुर्घटना घने कोहरे की वजह से हुई, जिसमें कुछ कार्यकर्ता शिकार बने।
मोदी ने नादिया की पवित्र भूमि को याद करते हुए कहा कि यह चैतन्य महाप्रभु की करुणा और भक्ति की धरती है, साथ ही ऋषि बंकिम चंद्र की वंदेमातरम वाली भूमि। फिर सीधा हमला बोलते हुए टीएमसी और ममता बनर्जी की सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि टीएमसी घुसपैठियों को बचाने के लिए SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) का विरोध कर रही है। गो बैक मोदी के नारे लगाने वाले घुसपैठियों के लिए चुप हो जाते हैं यही टीएमसी का असली चेहरा है!
बिहार का उदाहरण देते हुए मोदी ने कहा कि पिछले महीने बिहार ने विकास के लिए एनडीए को प्रचंड बहुमत दिया। गंगा जी बिहार से बहकर बंगाल पहुंचती है, और बिहार ने भाजपा के विजय का रास्ता बना दिया। बिहार ने जंगलराज को नकार दिया, अब बंगाल में महाजंगलराज से मुक्ति चाहिए। हर बच्चा, हर गांव, हर गली कह रहा है -"बाचते चाई, बीजेपी चाई!"मोदी ने टीएमसी पर कमीशनखोरी का आरोप लगाया। हजारों करोड़ के प्रोजेक्ट लटके पड़े हैं। उन्होंने कहा, "मोदी का विरोध करें, लेकिन जनता के सपनों को चूर-चूर करने का पाप न करें।"
बंगाल की प्रबुद्ध जनता से पीएम मोदी ने अपील की कि एक बार भाजपा की डबल इंजन सरकार बनाकर देखें। केंद्र की नीतियां हर भाई-बहन के सामर्थ्य को बढ़ा रही हैं। बंगाल को दो बड़े हाई-वे प्रोजेक्ट मिले हैं, जो कोलकाता और सिलीगुड़ी की कनेक्टिविटी मजबूत करेंगे।यह संबोधन बंगाल में परिवर्तन की लहर का आगाज है। मोदी की दूरंदेशी और जनहितैषी सोच से बंगाल जल्द ही महाजंगलराज से मुक्त होकर विकसित बंगाल बनेगा। भाजपा की डबल इंजन सरकार ही अवाम की असली हितैषी साबित होगी!