खाकी को खुली चुनौती! शातिर अपराधियों ने कटर से काटा एटीएम का शटर, 19 लाख की लूट से इलाके में दहशत
अररिया जिले के नरपतगंज प्रखंड अंतर्गत नाथपुर में अपराधियों ने देर रात एसबीआई एटीएम को कटर से काटकर 18.85 लाख रुपये की बड़ी चोरी को अंजाम दिया।
Araria - नरपतगंज प्रखंड के नाथपुर स्थित स्टेट बैंक (SBI) परिसर में लगे एटीएम में गुरुवार की देर रात करीब 12:35 बजे अज्ञात अपराधियों ने धावा बोला। शातिर अपराधियों ने सबसे पहले कटर की मदद से एटीएम रूम के शटर को काटा और अंदर दाखिल हुए। इसके बाद उन्होंने गैस कटर का उपयोग कर एटीएम मशीन को भी काट दिया और उसमें रखे कैश बॉक्स को निकालकर चंपत हो गए।
जांच के बाद हुआ राशि का खुलासा
शनिवार की सुबह पटना से आए एटीएम विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सिद्धार्थ कुमार और क्षेत्रीय इंजीनियर मुकेश कुमार ने घटनास्थल का मुआयना किया। विस्तृत जांच के बाद यह स्पष्ट हुआ कि मशीन में कुल 18 लाख 85 हजार रुपये मौजूद थे, जिसे अपराधी लूट ले गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साह और नरपतगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज
इस मामले में एटीएम विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (निवासी खाजपुरा, बरहमपुरा, पटना) धर्मवीर कुमार द्वारा नरपतगंज थाना में लिखित आवेदन दिया गया है। पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि अपराधियों का सुराग लगाया जा सके।