Bihar News: आरा में धूमधाम से मना 9वां अंबा डांडिया, गरबा-डांडिया ने बढ़ाया उत्सव का रंग

Bihar News: नवरात्रि के शुरुआत के साथ ही गरबा डांडिया का आयोजन जगह जगह पर हो रहा है। लोगों में डांडिया नाइट की धूम देखने को मिल रहा है।

Bihar News: आरा में धूमधाम से मना 9वां अंबा डांडिया, गरबा-डा

Bihar News: आरा शहर में नवरात्रि के पावन अवसर पर 9वां अंबा डांडिया बड़े उत्साह और परंपरा के साथ आयोजित किया गया। एक निजी होटल में सजे-धजे माहौल में हुए इस आयोजन ने पूरे शहर को उत्सव की उमंग से सराबोर कर दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत मां अंबा की पूजा-अर्चना और दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद ढोल-नगाड़ों और डीजे की धुन पर शहरवासी पारंपरिक परिधानों में गरबा और डांडिया की धुन पर थिरकते नजर आए। महिलाओं की रंग-बिरंगी चनिया-चोली और साड़ियों के साथ पुरुषों के कुर्ता-पायजामे ने कार्यक्रम को और भव्य बना दिया।

आयोजन समिति ने बताया कि यह डांडिया महोत्सव लगातार नौ वर्षों से मनाया जा रहा है और अब यह आरा शहर की सांस्कृतिक पहचान बन चुका है। इसका उद्देश्य न केवल धार्मिक आस्था को सशक्त करना है बल्कि समाज में सांस्कृतिक जुड़ाव और परंपरा को भी जीवित रखना है।

आयोजन में परिवारों के साथ बड़ी संख्या में युवाओं ने भी भाग लिया और देर रात तक संगीत की धुन पर झूमते रहे। प्रतिभागी अदिति राज ने कहा कि ऐसे आयोजन धार्मिक आस्था को मजबूत करने के साथ-साथ सामाजिक एकता का संदेश भी देते हैं।

नवरात्रि के अवसर पर आयोजित 9वें अंबा डांडिया ने शहरवासियों को परंपरा और आधुनिकता के संगम में उत्सव की अनूठी छटा का अनुभव कराया।