Bihar News : भोजपुर में आपसी विवाद में हथियार लहराने का वीडियो हुआ वायरल, जांच में जुटी पुलिस

Bihar News : भोजपुर में कई सालो से चल रहे भूमि विवाद में हथियार लहराने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.......पढ़िए आगे

Bihar News : भोजपुर में आपसी विवाद में हथियार लहराने का वीडि
हथियार लहराने का वीडियो वायरल - फोटो : ASHISH

ARA : जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के महादेवचक सेमरिया गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुए मारपीट प्रकरण से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ युवक आपसी लड़ाई के दौरान हथियार लहराते नजर आ रहे हैं। हालांकि वायरल वीडियो की प्रामाणिकता की आधिकारिक पुष्टि फिलहाल नहीं की गई है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, गांव में पिछले कुछ दिनों से जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच तनाव बना हुआ था। इसी दौरान कहासुनी बढ़ने पर दोनों ओर से झड़प शुरू हो गई। वायरल वीडियो में एक लाल टी-शर्ट पहने युवक को पिस्टल जैसा हथियार हाथ में लेकर दूसरे पक्ष पर हमला बोलते हुए देखा जा सकता है। वहीं महिलाओं और युवतियों के भी हाथों में लाठी-डंडे नजर आ रहे हैं, जो संघर्ष में शामिल दिख रही हैं।

घटना को गंभीरता से लेते हुए एसडीपीओ सदर-2 रंजीत कुमार सिंह ने संबंधित थानाध्यक्ष को वीडियो की सत्यता की जांच करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट मिलने पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। कोईलवर थानाध्यक्ष नरोत्तम चंद्र ने बताया कि जमीनी विवाद में मारपीट का मामला सामने आया है और एक पक्ष ने थाने में आवेदन दिया है। 

वायरल वीडियो में दिख रहे युवक की पहचान अब तक किसी भी पक्ष ने स्वीकार नहीं की है। पुलिस हथियार लहराते युवक की पहचान सुनिश्चित करने के लिए जांच तेज कर रही है। सत्यता की पुष्टि होने पर सख्त कार्रवाई की बात कही गई है।

आरा से आशीष की रिपोर्ट