Bihar Political News : नवंबर के बाद JDU ऑफिस पर BJP का होगा कब्जा, नीतीश का राजनीतिक अंत करीब: प्रशांत किशोर

Bihar Political News : जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा की नवम्बर के बाद जेडीयू के ऑफिस पर बीजेपी का कब्ज़ा हो जायेगा. ..जानिए वजह

Bihar Political News : नवंबर के बाद JDU ऑफिस पर BJP का होगा
नीतीश का अंत करीब - फोटो : ashish

ARA : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर अपनी 'बिहार बदलाव यात्रा' के तहत लगातार अलग-अलग जिलों और प्रखंडों में लोगों से संवाद कर रहे हैं और स्थानीय पत्रकारों से भी बात कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज उन्होंने भोजपुर के अगिआंव विधानसभा के अगिआंव प्रखंड एवं चरपोखरी प्रखंड में आयोजित बिहार बदलाव सभा को संबोधित किया। उनकी पहली सभा अगिआंव के नारायणपुर गांव के खेल मैदान में और दूसरी चरपोखरी के मलौर गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास हवेलीपर में हुई । जनसभा में हजारों की संख्या में महिला एवं पुरुष पहुंचे जहां प्रशांत किशोर ने अपनी बातों को रखा। वही मीडिया से बात करते हुए जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने अशोक चौधरी के द्वारा सुप्रीम कोर्ट ले जाने के सवाल पर कहा कि अशोक चौधरी सुप्रीम कोर्ट से भी उपर एक और न्यायालय जिसको अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट द हेग में वहां तक भी जा सकते हैं। सर्वदलीय नेता अशोक चौधरी इनका इतना हालत खराब है कि नवंबर में बेरोजगार हो जाएंगे। चुटकी लेते हुए अशोक चौधरी पर प्रशांत ने कहा कि अशोक चौधरी एक ऐसा नेता है की एक ही समय पर वह सभी दलों में है। बाबूजी कांग्रेस में,खुद जेडीयू में,बेटी लोजपा(रामविलास) में,दामाद उन्हीं के शब्दों में RSS भाजपा में है। इसके बाद भी वह जानते हैं कि इस बार वह सभी जगह से चुनाव हारने वाले हैं। 56 साल की उम्र में बिना परीक्षा, इंटरव्यू के बाद भी वह पटना यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर बन गए। 

उसके बावजूद भी उन्हें कोई पूछने वाला नहीं है। बिहार की वह अच्छी डिग्रियां लेनेके बाद भी बेरोजगार बनकर घूम रहे हैं। यह फर्जी कहां से नियम कानून बदलकर प्रोफेसर बन गए हैं। यह विधायक, मिनिस्टर बनकर काम करेंगे या पटना यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर बनकर बच्चों को पढ़ाएंगे। हर जगह से यह कुछ नहीं करेंगे,सिर्फ लूटने का काम करेंगे। वक्फ बोर्ड पर प्रशांत ने कहा कि वक्फ बोर्ड पर पूरे देश में विवाद हुआ, उसके बावजूद सरकार ने कानून बना दिया हैं। अब तेजस्वी यादव के चिल्लाने से कुछ होने वाला नहीं है। अगर वक्फ बोर्ड से प्रभावित लोग हैं वह जमीन पर उतरकर आंदोलन करेंगे। केंद्र सरकार उनकी बातें मानने की तब उसे बिल में संशोधन होगा। जदयू कार्यालय में नरेंद्र मोदी के तस्वीर के सवाल पर प्रशांत किशोर ने कहा कि नवंबर के बाद जदयू दफ्तर में बीजेपी का ही दफ्तर हो जाएगा। नीतीश कुमार के राजनीतिक का अंतिम दौर है। नवंबर के बाद नीतीश कुमार ना मुख्यमंत्री रहेंगे ना जेडीयू दल रहेगा। स्वाभाविक है कि दफ्तर में भाजपा वाले लोगों का ही लगेगा । कोई गिरेगा और जो कमजोर होता है उसपर जो मजबूत होता है वो कब्जा कर लेता है। भाजपा वाले उसपर कब्जा करेंगे।

अपने संबोधन में प्रशांत किशोर ने कहा कि मैं पिछले 3 सालों से बिहार के गांव-गांव घूम रहा हूं लेकिन बच्चों के शरीर पर सूती कपड़ा या पैरों में चप्पल नहीं है। इसीलिए आपको अपने बच्चों की चिंता करनी है, कोई नेता आपके बच्चों की चिंता नहीं करेगा। उन्होंने उदाहरण देते हुए समझाया कि बिहार के लोगों को लालू जी से सीखना चाहिए कि बच्चों की चिंता क्या होती है। उन्होंने कहा कि लालू जी का बेटा 9वीं पास भी नहीं किया है, फिर भी वह चाहते हैं कि उनका बेटा राजा बने और दूसरी तरफ बिहार के लोग जिनके बच्चे मैट्रिक, बी.ए. (B.A), एम.ए. (M.A) कर चुके हैं, फिर भी उन्हें नौकरी नहीं मिल रही है।

प्रशांत किशोर ने जनता से बड़ा वादा करते हुए कहा कि जन सुराज दिसंबर 2025 से 60 साल से ऊपर के हर पुरुष और महिला को 2000 रुपये मासिक पेंशन देगा। उन्होंने कहा कि इस साल छठ के बाद बिहार के युवाओं को 10-12 हजार रुपये की मजदूरी करने के लिए अपना घर-परिवार छोड़कर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने बड़ा ऐलान किया कि जब तक सरकारी विद्यालयों में सुधार नहीं हो जाएगा, तब तक आप अपने 15 साल से कम उम्र के बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ाएं और उनकी फीस सरकार भरेगी ताकि गरीब का बच्चा भी अंग्रेजी मीडियम स्कूल में पढ़ सके।

इसके साथ ही उन्होंने जनता से अपील की कि उन्हें और उनके बच्चों को लूटने वाले नेताओं को वोट न दें। अगली बार अपने बच्चों के लिए वोट दें और बिहार में जनता का राज स्थापित करें। बिहार में व्यवस्था परिवर्तन कर जनता का राज स्थापित करने के लिए नेताओं का चेहरा देखकर वोट न करें। चुनाव में वोट लालू, नीतीश और मोदी के चेहरे पर नहीं अपने बच्चों के चेहरे को देखकर दीजिएगा। अगली बार अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए वोट करें।

आरा से आशीष की रिपोर्ट