Bihar Crime : बहन के प्रेम प्रसंग से नाराज भाई ने प्रेमी को गोली मारकर किया जख्मी, अस्पताल में चल रहा है इलाज

Bihar Crime : बहन के प्रेम प्रसंग को भाई ने प्रेमी को गोली मारकर जख्मी कर दिया. आनन् फानन में इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.......पढ़िए आगे

Bihar Crime : बहन के प्रेम प्रसंग से नाराज भाई ने प्रेमी को
बहन के प्रेमी को मारी गोली - फोटो : ASHISH

ARA : भोजपुर में रविवार की देर शाम हथियार बंद बदमाशों ने प्रेम प्रसंग में पिता के सामने ही छात्र को गोली मार दी। बुलेट छात्र के हाथ में लगी थी। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट करवाया गया है। गोलीबारी का आरोप प्रेमिका के भाई पर है। घायल की पहचान धर्मेंद्र प्रताप सिंह के पुत्र दिव्य प्रकाश 22 वर्ष के तौर पर हुई है, जो इंटर में पड़ता है। धर्मेन्द्र प्रताप झारखंड के कोडरमा सिविल कोर्ट में चतुर्थ वर्गी कर्मचारी के पद पर कार्यरत है। घटना उदवंतनगर थाना क्षेत्र के दिमाग गांव की है। 

दिव्य प्रकाश सिंह ने बताया कि पड़ोस की गांव की एक लड़की से प्यार करता है। 4 साल पहले बाजार में हमारी मुलाकात हुई थी। अफेयर से नाराज लड़की के भाई प्रिंस गोलू और उसके चाचा ने जान से मारने की धमकी दी थी। 

रविवार देर शाम पापा और मैं अपने एक दोस्त के साथ गड़हनी मार्केट से घर लौट रहे थे। इसी दौरान दिमाग गांव के पास बदमाशों ने गोली मार दी। बुलेट बाएं हाथ में लगी है। उसने बताया की प्रिंस और गोलू ने ही गोली चलवाई है। वहीँ मामले को लेकर उदवंत नगर थाना अध्यक्ष जयप्रकाश ने बताया कि प्रेम प्रसंग में इस घटना को अंजाम दिया गया है। 

उन्होंने कहा की कुछ लोग के नाम सामने आए हैं। जल्दी सभी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। घायल के बयान के आधार पर छानबीन की जा रही है। 

आरा से आशीष की रिपोर्ट