Ara Crime: दो पक्षों के बीच हो रहे झगड़े को देखना युवक को पड़ा महंगा! हुआ कुछ ऐसा की जाना पड़ा अस्पातल, जिंदगी और मौत से कर रहा लड़ाई
Ara Crime: आरा के चौकीपुर गांव में दो पक्षों के झगड़े के दौरान विष्णु यादव को गोली मार दी गई। गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, हालत खतरे से बाहर।

Ara Crime: बिहार के भोजपुर जिले के गजराजगंज ओपी क्षेत्र के चौकीपुर गांव में रविवार को एक बगीचे में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। इसी दौरान झगड़ा देखने पहुंचे 18 वर्षीय युवक विष्णु यादव को एक हथियारबंद हमलावर ने गोली मार दी। गोली बाएं साइड गर्दन में लगी और दाहिने साइड गर्दन के पिछले हिस्से से बाहर निकल गई, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
कौन है घायल युवक?
घायल युवक की पहचान विष्णु यादव के नाम से की गई है। पीड़ित युवक की उम्र 18 साल है। पिता का नाम बबलू यादव का पुत्र, जो चौकीपुर गांव, गजराजगंज ओपी क्षेत्र का रहने वाला है। युवक मौलाबाग स्थित एक आभूषण दुकान पर काम करता है।
झगड़े की जड़: ऑटो और बाइक की मामूली टक्कर से बवाल
घटना की शुरुआत हुई जब चौकीपुर गांव के वार्ड सदस्य रवीश पासवान और ऑटो चालक अनिल पासवान के बीच बाइक और ऑटो की मामूली टक्कर को लेकर विवाद हो गया।इस विवाद ने तेजी से तूल पकड़ लिया और रवीश पासवान ने अन्य लोगों को बुला लिया। मौके पर झगड़ा देखने पहुंचे विष्णु यादव को हथियारबंद बदमाश रवि रंजन उर्फ एवेंजर ने गोली मार दी।
कौन है आरोपी?
घायल युवक विष्णु यादव ने पुलिस को दिए बयान में रवि रंजन उर्फ एवेंजर को गोली मारने का प्रत्यक्ष आरोप लगाया है। गोली मारने वाला चौकीपुर, वार्ड नंबर 11 को रहने वाला है। वहीं पुलिस अब रवि रंजन की तलाश में जुट गई है।
डॉक्टर की रिपोर्ट: खतरे से बाहर लेकिन निगरानी में
घायल युवक को बाबू बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सर्जन डॉ. विकास सिंह ने ऑपरेशन कर गोली से हुए डैमेज को ठीक किया। डॉ. विकास सिंह का बयान ने कहा कि गोली गर्दन में घुसकर आर-पार हो गई थी। खून काफी बह चुका था। ऑपरेशन सफल रहा और फिलहाल युवक खतरे से बाहर है, लेकिन उसे 72 घंटे निगरानी में रखा गया है।”
पुलिस की कार्रवाई: छानबीन जारी
गजराजगंज ओपी इंचार्ज हरी प्रसाद शर्मा मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया।मामले के संबंध में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। संदिग्धों की तलाश जारी है। गांव और आसपास के इलाके में पुलिस गश्ती बढ़ा दी गई है
गांव में दहशत और आक्रोश
इस घटना के बाद चौकीपुर गांव में तनावपूर्ण माहौल बन गया है। ग्रामीणों में भय और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और पुलिस प्रशासन से शांति बहाली की मांग की जा रही है