Bihar Crime: मद्यनिषेध विभाग की बड़ी कार्रवाई , 15 लाख की अवैध विदेशी शराब बरामद, चालक फरार
Bihar Crime: उत्तर प्रदेश से पटना ले जाई जा रही विदेशी शराब को सहायक आयुक्त मद्यनिषेध के नेतृत्व में की गई छापेमारी में जब्त किया गया।

N4N डेस्क: भोजपुर ज़िले में जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया के आदेश पर अवैध शराब के खिलाफ चल रहे अभियान में मद्यनिषेध विभाग को एक बड़ी सफलता मिली है। उत्तर प्रदेश से पटना ले जाई जा रही विदेशी शराब को सहायक आयुक्त मद्यनिषेध रजनीश के नेतृत्व में की गई छापेमारी में जब्त किया गया।
सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से ट्रैक्टर के ज़रिए भारी मात्रा में विदेशी शराब पटना भेजी जा रही है। इसके बाद निरीक्षक प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई। टीम ने नायकाटोला मोड़, थाना ख्वासपुर के पास ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश की, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर चालक फरार हो गया।
ट्रैक्टर से निबंधन संख्या मिटा दी गई थी। वाहन की तलाशी लेने पर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई।
मद्यनिषेध विभाग ने पुष्टि की है कि शराब उत्तर प्रदेश से पटना ले जाई जा रही थी। फरार चालक और अन्य संलिप्त व्यक्तियों की पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।अधिकारी ने साफ कहा कि अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है। भोजपुर ज़िले में छापेमारी लगातार जारी रहेगी और किसी भी हालत में शराब तस्करों को बख़्शा नहीं जाएगा।
रिपोर्ट-आशीष कुमार