नगर निगम बोर्ड की रात में हुई बैठक, वार्ड पार्षदों का हंगामा, जमकर हुई हाथापाई

Bihar news:रात के अंधेरे में नगर निगम बोर्ड की बैठक चुपचाप आयोजित की जा रही थी, जिससे वार्ड पार्षदों में नाराजगी पैदा हुई।

Ara Midnight Municipal Board Meeting Turns Chaotic
नगर निगम बोर्ड की रात में हुई बैठक में जमकर हुई हाथापाई- फोटो : reporter

Bihar news: नगर निगम एक बार फिर विवादों में घिर गया है। रिपोर्ट के अनुसार, रात के अंधेरे में नगर निगम बोर्ड की बैठक चुपचाप आयोजित की जा रही थी, जिससे वार्ड पार्षदों में नाराजगी पैदा हुई। जैसे ही पार्षदों को इस बैठक की जानकारी मिली, वे मौके पर पहुंचे और हंगामा शुरू हो गया, जो जल्द ही हाथापाई तक पहुँच गया।

आरा (भोजपुर) के वार्ड पार्षदों का आरोप है कि बैठक बिना किसी पूर्व सूचना के नगर आयुक्त और महापौर के द्वारा आयोजित की जा रही थी। इसमें स्थायी सशक्त समिति के सदस्य और अन्य वार्ड पार्षद शामिल नहीं किए गए, जो नियमों के अनुसार गलत है। पार्षदों का कहना है कि इस तरह चुपके से बैठक करना स्वच्छ प्रशासन और पारदर्शिता के खिलाफ़ है, और इसमें कोई साजिश होने की आशंका भी है।

मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, जैसे ही पार्षद पहुंचे, माहौल गरम हो गया और विवाद बढ़ते-बढ़ते हाथापाई तक पहुँच गया। नगर निगम की बैठक के दौरान पार्षदों ने जोरदार विरोध दर्ज कराया और बैठक को रद्द कर दिया गया।

इस घटना से यह साफ हो गया है कि नगर निगम में सूचना के अभाव और पारदर्शिता की कमी के चलते प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के बीच तनाव बढ़ रहा है। स्थानीय लोगों और पार्षदों का कहना है कि आगे से ऐसी बैठकें केवल नियमों और प्रक्रिया का पालन करते हुए आयोजित की जाएँ, ताकि प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के बीच विश्वास बना रहे।

यह घटना आरा नगर निगम के कामकाज पर सवाल खड़े करती है और यह भी दर्शाती है कि पारदर्शिता और समय पर सूचना प्रदान करना किसी भी लोकतांत्रिक संस्था के लिए कितना अहम है।

रिपोर्टर आशीष कुमार