Ara Politics: भोजपुर में जन सुराज की तैयारी! मिथलेश पाठक बोले, 'नवरात्र के बाद घोषित होंगे उम्मीदवार'

Ara Politics: जन सुराज के भोजपुर जिला प्रभारी मिथलेश पाठक ने आरा में कहा कि नवरात्र के बाद भोजपुर की सातों विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए जाएंगे। पार्टी सभी सीटों पर जीत का दावा कर रही है।

Ara Politics
जन सुराज का बड़ा ऐलान!- फोटो : NEW4NATION

Ara Politics:जन सुराज के भोजपुर जिला प्रभारी मिथलेश पाठक मंगलवार (23 सितंबर 2025) को आरा पहुंचे। उनके आगमन पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। इसके बाद आरा जन सुराज कार्यालय में फूल-मालाओं और नारों के साथ उनका अभिनंदन किया गया। जहां मिथलेश पाठक ने मीडिया को संबोधित करने के बाद कार्यकर्ताओं से संवाद की। 

वहीं जिले के सातों विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित करने वाले सवाल पर मिथलेश पाठक ने कहा कि आरा लोक सभा के अंदर सात विधानसभा सीट है। जिसपर पार्टी पूरी तरीके से काम कर रही है। रही बात उम्मीदवारों का नाम जारी करने के लिए तो पार्टी नवरात्र के बाद उम्मीदवारों का काम घोषित कर दिया जाएगा। 

वहीं विधानसभा में तैयारी और उप चुनाव में मिली हार पर पूछे गए सवाल पर मिथलेश पाठक ने कहा कि भोजपुर जिले के एक सीट पर हमारे उम्मीदवार ने चुनाव लड़ा था। लेकिन उप चुनाव के समय हमारी तैयारी नहीं थी। लेकिन एक सालों में हमारी तैयारी जोरो पर है। सातों विधानसभा पर हमारे उम्मीदवार उतरेंगे और सातों विधानसभा सीट जीतने की पूरी तैयारी है।

भोजपुर आरा से आशीष कुमार की रिपोर्ट