Bhojpur chain snatching: आरा में दिनदहाड़े पुंछ आतंकी हमले में शहीद की पत्नी बनी अपराधियों का शिकार! दिनदहाड़ें चेन छीनकर भागे अपराधी
Bhojpur chain snatching: भोजपुर के पीरो ब्लॉक परिसर में 2016 पुंछ हमले के शहीद अशोक कुमार की पत्नी से दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने गले की चेन छीनी। घटना CCTV में कैद, सोशल मीडिया पर वायरल। लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए।

Bhojpur chain snatching: 2016 में जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर स्थित बेस कैंप पर हुए आतंकी हमले में वीरगति को प्राप्त बिहार रेजीमेंट के जवान अशोक कुमार की पत्नी से दिनदहाड़े भोजपुर के पीरो ब्लॉक परिसर में बाइक सवार अपराधियों ने गले की चेन छीन ली। वारदात के बाद अपराधी बहिया रोड की ओर फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका फुटेज अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लोगों ने कहा कि शहीद की पत्नी तक सुरक्षित नहीं हैं, तो आम लोगों की सुरक्षा भगवान भरोसे है।इधर, पीरो और आसपास के इलाकों में चोरी व आपराधिक घटनाओं की बाढ़ आ गई है। लगातार हो रही घटनाओं ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार के रहते अपराधियों का मनोबल बढ़ा है। वहीं, वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारी अब तक चुप्पी साधे हुए हैं।ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से तत्काल कार्रवाई कर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
भोजपुर आरा से आशीष कुमार की रिपोर्ट