Bihar news - 10 करोड़ की लूट के बाद अब आग की लपटों में घिरा आरा का तनिष्क शोरूम, लाखों का हुआ नुकसान

Bihar news - आरा के तनिष्क शोरुम में फिर बड़ी घटना हुई है। जहां कुछ दिन पहले शोरुम में 10 करोड़ की लूट की घटना हुई थी। वहीं अब शोरुम में आगलगी की घटना हुई है। बताया जा रहा है कि आगलगी में शोरुम को बड़ा नुकसान हुआ है।

Bihar news  - 10 करोड़ की लूट के बाद अब आग की लपटों में घिरा
आरा- तनिष्क शोरुम में लगी आग- फोटो : NEWS4NATION

ARA : जिले के नगर थाना क्षेत्र के गोपाली चौक स्थित तनिष्क शोरूम में भीषण आग लग गई और देखते ही देखते इस आग ने पूरे शोरूम को अपने चपेट में ले लिया। इस भीषण आगलगी की घटना में बेसमेंट स्थित पार्किंग में तकरीबन एक दर्जन के आसपास ग्राहकों एवं स्टाफ की मोटरसाइकिल जलकर राख हो गई। घटना के बाद किसी तरह छत के सहारे कूद कर काम कर रहे कर्मियों एवं अन्य ग्राहकों ने अपनी जान किसी तरह बचाई। 

वही आग लगी कि इस घटना के बाद एक बार फिर से फायर सेफ्टी को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। इतने बड़े शोरूम में फायर सेफ्टी का कोई इंतजाम नहीं होना कई सवाल जरूर खड़े कर रहा है। पिछले 10 मार्च को ही इस शोरूम में हथियारबंद अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया था। और 10 करोड़ से ज्यादा के सोने के गहने एवं जेवरात को लूट लिया था। 

NIHER

एक बार फिर इस घटना का एक महीने भी नहीं बीते की अचानक शोरूम में लगी घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना के बाद मौके पर पहुंची तकरीबन आधा दर्जन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। इस घटना में लाखों के नुकसान की बात बताई जा रही है। लेकिन अभी तक पूरे नुकसान के बारे में आकलन किया जा रहा है।

Nsmch

आरा से आशीष की रिपोर्ट