Bhojpur Crime: भोजपुर जिले के महावीर टोला में युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी

Bhojpur Crime: भोजपुर जिले के महावीर टोला में हथियारबंद अपराधियों ने सुमित कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और पुलिस जांच में जुट गई।

Bhojpur Crime
भोजपुर महावीर टोला में गोलीकांड- फोटो : news4nation

Bhojpur Crime: भोजपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र के महावीर टोला में हथियारबंद अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को लेकर पूरे इलाके में सनसनी मच गई। घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के महावीर टोला के रहने वाले सुमित कुमार सिंह, जो बाजार से घर जा रहे थे। तभी हथियारबंद अपराधियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी और फरार हो गए, मृतक सुमित कुमार सिंह पिता तारकेश्वर सिंह महावीर टोला के निवासी बताए जा रहे हैं।

घटना के बाद काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल कायम रहा। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी मृत् घोषित कर दिया, मृतक सुमित कुमार सिंह प्राइवेट नौकरी कर अपने घर परिवार का पालन पोषण करते थे। 

पैगंबर साहब की याद में जुलूस

आरा शहर में पैगंबर साहब की याद में जुलूस निकाला गया है, जिसको लेकर पूरे इलाके में बिजली भी गुल थी। इस कारण अपराधी आराम से घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। वहीं घटना के बाद स्थानीय सदर अस्पताल में सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नगर थाना नवादा थाना की टीम पहुंची हुई है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है, मृतक को नजदीक से दो गोली मारी गई है जिसमें उनके अस्पताल में मौत हो गई।

आरा भोजपुर से आशीष कुमार