Bhojpur Crime: भोजपुर में जमीनी विवाद फिर बना हिंसा का कारण, मारपीट में तीन लोग गंभीर घायल
Bhojpur Crime: भोजपुर जिले के अहिले गांव में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में हिंसक झड़प हुई, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानिए पूरी घटना, पुलिस की कार्रवाई और सामाजिक प्रभाव।

Bhojpur Crime: भोजपुर जिले में जमीनी विवाद में मारपीट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। एक बार फिर हुई दो पक्षों में मारपीट में तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिसमें की घायल लोगों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार नारायणपुर थाना क्षेत्र के अहिले गांव में धान रोपनी के विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गए।
जमकर हुए मारपीट में तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इधर जख्मी मोहम्मद कमरुद्दीन ने बताया कि धान की रोपनी उनके खेत में दूसरे पक्ष के द्वारा किया जा रहा था, जिसका विरोध करने पर 10 की संख्या में लाठी डंडे से लैस लोगों के द्वारा अचानक उन लोगों पर मना करने के बाद हमला कर दिया गया। वे लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए बाद में घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी और मौके पर पहुंची। नारायणपुर थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है वहीं घायल लोगों का इलाज आर के सदर अस्पताल में चल रहा है।
भोजपुर आरा से आशीष कुमार की रिपोर्ट