Bhojpur firing incident: भोजपुर में पूजा स्थल पर अचानक गोलियों की बौछार से मचा हड़कंप! युवक घायल, जांच में जुटी पुलिस

Bhojpur firing incident: भोजपुर जिले के नरही गांव शिव मंदिर परिसर में अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग कर सनसनी फैला दी। गोली लगने से राहुल कुमार गंभीर रूप से घायल हुआ और आरा सदर अस्पताल में भर्ती है।

Bhojpur firing incident
शिव मंदिर में फायरिंग की घटना- फोटो : NEW4NATION

Bhojpur firing incident: भोजपुर जिले के चांदी थाना क्षेत्र अंतर्गत नरही गांव में गुरुवार (25 सितंबर 2025) की देर रात शिव मंदिर के प्रांगण में बैठे युवकों पर अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने फायरिंग कर सनसनी फैला दी। इस वारदात में एक युवक गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे आनन-फानन में सदर अस्पताल आरा भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना के बाद पूजा स्थल पर अफरातफरी मच गई है।

जानकारी के मुताबिक जख्मी युवक चांदी थाना क्षेत्र अंतर्गत नरही गांव के निवासी मुन्ना प्रसाद का 18 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार है। राहुल को पैर में गोली लगी है। वहीं घटना को लेकर जख्मी राहुल कुमार ने बताया कि नरही शिव मंदिर के पास दुर्गा पूजा रखा जाता है। वहीं पर राहुल अपने अन्य सदस्यों के साथ बैठा था। उसी दौरान नशे की हालत में दो तीन की संख्या में युवक शिव मंदिर के प्रांगण के पास पहुंचे और किसी दूसरे शख्स को ढूंढ रहे थे। 

बाइक पर बैठकर चार पांच राउंड गोलियां चलाई

राहुल के मुताबिक जब वो शख्स नहीं मिला तो युवक बाहर गए और बाइक पर बैठकर चार पांच राउंड गोलियां चलाई। इस घटना में राहुल को गोली लग गई। गोलीबारी में राहुल को दोनों पैर में गोली लगी है। गोली लगने के बाद वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। जिसके बाद उसे तुरंत उठाकर आरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि घटना के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए।

चांदी थाना पुलिस मौके पर पहुंची

दूसरी तरफ गोलीबारी की सूचना मिलते ही चांदी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी। फिलहाल अपराधियों की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुट गई है। थानाध्यक्ष से मिली जानकारी के मुताबिक गोली चलाने वाले आरा अहीरपुरवा के है। पुलिस जल्द ही छानबीन कर गिरफ्तारी करने में जुट गई है।

 भोजपुर आरा से आशीष कुमार