Bhojpur girl body Found: भोजपुर में सड़क किनारे पानी में बच्ची का शव मिलने से मचा हड़कंप! इलाके में सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

Bhojpur girl body Found: भोजपुर जिले के नवादा थाना क्षेत्र में सड़क किनारे पानी में एक अज्ञात बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी है।

Bhojpur girl body Found
पानी में मिली बच्ची की लाश- फोटो : news4nation

Bhojpur girl body Found: भोजपुर जिले के नवादा थाना क्षेत्र अंतर्गत बहिरों धनवंती गैस एजेंसी गोदाम से आगे सीमेंट दुकान के समीप शनिवार की सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब लोगों ने सड़क के दाहिने साइड स्थित पानी में एक बच्ची का शव तैरता हुआ देखा। देखते ही देखते मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही नवादा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पानी से बाहर निकालकर अपने कब्जे में ले लिया।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच-पड़ताल शुरू कर दी और उसे पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया। अस्पताल पहुंचने के बाद चिकित्सकों की टीम ने शव का पोस्टमार्टम किया। हालांकि, अब तक मृत बच्ची की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने आसपास के थानों को सूचना भेजकर पहचान में मदद मांगी है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। घटना के बाद पूरे इलाके में मातम का माहौल है और लोग इस बात को लेकर हैरान हैं कि आखिर मासूम बच्ची इस हालत में पानी में कैसे पहुंची। वहीं पुलिस अगल बगल की सीसीटीवी फुटेज खंगालने का काम भी करेगी, शव आखिर यहां किसने फेंका है या कैसे यहां तक आई है, इस सभी पहलुओं पर पुलिस जांच करेगी।

रिपोर्टर आशीष कुमार भोजपुर आरा