ARA NEWS : भोजपुर पुलिस ने स्कार्पियों पर लोड लाखों रूपये की शराब किया बरामद, मौके से दो तस्करों को किया गिरफ्तार

ARA NEWS : भोजपुर पुलिस ने स्कार्पियों पर लोड लाखों रूपये की

ARA : बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है। इसके बावजूद राज्य में शराब की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में जिलाधिकारी तनय सुल्तनिया के आदेश पर मद्यनिषेध विभाग द्वारा जिले में अवैध शराब के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। 

इसी क्रम में सहायक आयुक्त मद्यनिषेध रजनीश को गुप्त सूचना मिली की उत्तर प्रदेश कि ओर से उजले रंग के स्कॉर्पियो से भारी मात्रा में विदेशी शराब बिहार लाया जा रहा है। जिसके बाद भोजपुर सहायक आयुक्त मद्यनिषेध द्वारा निरीक्षक प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। 

टीम ने बक्सर पटना फोर लेन पर दौलतपुर ओवर ब्रिज पर गहन चेकिंग कर भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया। वहीं शराब के साथ दो तस्कर भी गिरफ्तार किए गए है। पकड़े गए तस्कर जहानाबाद के निवासी सोनू कुमार और जगदीश कुमार है। 

गाड़ी से करीब 1206 पीस में 311.940 लीटर अवैध विदेशी शराब जप्त किया गया। जिसकी मार्केट कीमत करीब पांच लाख रुपए है। जप्त शराब को उत्तर प्रदेश से पटना ले जाया जा रहा था।

आरा से आशीष की रिपोर्ट