Bhojpur Woman Death: छत पर जाकर कपड़ा सुखाना महिला को पड़ा भारी! जानें ऐसा क्या हुआ कि घर में मच गई चीख-पुकार

Bhojpur Woman Death: भोजपुर जिले के तरारी थाना क्षेत्र के अकरोंज गांव में आकाशीय बिजली गिरने से बिनती कुमारी नामक महिला की मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है।

Bhojpur Woman Death
कपड़ा सुखाना महिला को पड़ा भारी!- फोटो : news4nation

Bhojpur Woman Death: भोजपुर जिले के तरारी थाना क्षेत्र के अकरोंज गांव में रविवार दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान धर्मेंद्र कुमार सिंह की पत्नी बिनती कुमारी (30 वर्ष) के रूप में हुई है। हादसे के समय वह नहाने के बाद कपड़े सुखाने के लिए छत पर गई थीं। अचानक बारिश और गर्जना के बीच बिजली गिरी और वह इसकी चपेट में आ गईं।

पति ने बताया पूरा घटनाक्रम

मृतका के पति धर्मेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि वह किसी काम से तरारी गए थे। करीब 20 मिनट बाद घर लौटे तो देखा कि उनकी पत्नी छत पर मृत अवस्था में पड़ी हुई हैं। आकाशीय बिजली से बिनती कुमारी गंभीर रूप से झुलस गई थीं। परिजनों ने तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। स्थानीय प्रशासन ने परिवार को आपदा राहत नियमों के तहत मुआवजा देने का आश्वासन दिया है।

गांव में शोक की लहर

बिनती कुमारी की अचानक मौत से पूरे अकरोंज गांव में शोक की लहर है। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पड़ोसी और ग्रामीण गमगीन परिवार को सांत्वना देने पहुंचे।

आकाशीय बिजली ग्रामीण इलाकों के लिए बड़ा खतरा

बिहार के ग्रामीण इलाकों में हर साल आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों की जान जाती है। खेतों, छतों या खुले स्थानों पर काम करने वाले लोग इसकी चपेट में ज्यादा आते हैं। बारिश और मॉनसून के समय इसका खतरा और बढ़ जाता है। विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि इस दौरान लोगों को छत या खुले स्थानों से बचना चाहिए और सुरक्षित जगह पर रहना चाहिए।

   भोजपुर आरा से आशीष कुमार की रिपोर्ट