Ara train accident: आरा रेलवे स्टेशन पर दर्दनाक हादसा, ट्रेन से गिरकर ऑडिटर की पत्नी की मौत

Ara train accident: हादसे में जान गंवाने वाली महिला की पहचान सुभद्रा कुमारी के रूप में हुई है। वह रोहतास जिले के सासाराम थाना क्षेत्र के बालदेवनगर, न्यू डिलिया की रहने वाली थीं।

Ara train accident
रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से गिरने से महिला की मौत- फोटो : social media

Ara train accident:  दानापुर–डीडीयू रेलखंड स्थित आरा रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को एक दर्दनाक हादसे में 35 वर्षीय महिला की जान चली गई। प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर सासाराम पैसेंजर ट्रेन में चढ़ने के दौरान महिला असंतुलित होकर ट्रेन से नीचे गिर गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी मच गई।

मृतका की पहचान और पारिवारिक जानकारी

हादसे में जान गंवाने वाली महिला की पहचान सुभद्रा कुमारी के रूप में हुई है। वह रोहतास जिले के सासाराम थाना क्षेत्र के बालदेवनगर, न्यू डिलिया की रहने वाली थीं। उनके पति प्रमोद कुमार पासवान गया जी में वित्त विभाग में ऑडिटर के पद पर कार्यरत हैं। घटना की सूचना मिलते ही परिवार के लोग आरा रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल था।

पीएचडी की पढ़ाई के लिए आई थीं आरा

परिजनों के अनुसार, सुभद्रा कुमारी वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा से इकोनॉमिक्स विषय में पीएचडी कर रही थीं और प्रथम वर्ष की छात्रा थीं। गुरुवार की सुबह वह सासाराम से आरा पढ़ाई के लिए आई थीं। दिन में विश्वविद्यालय में अध्ययन कार्य पूरा करने के बाद वह वापस घर लौटने के लिए स्टेशन पहुंची थीं।

ट्रेन में चढ़ते समय हुआ हादसा

मृतका के रिश्ते के भाई दीपक कुमार ने बताया कि दोपहर के समय सुभद्रा कुमारी प्लेटफॉर्म संख्या तीन से सासाराम पैसेंजर ट्रेन में चढ़ रही थीं। इसी दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रेन से नीचे रेलवे ट्रैक पर गिर पड़ीं। गिरने से उन्हें गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लिया

घटना के बाद ट्रेन की बोगी में मौजूद यात्रियों ने तुरंत इसकी सूचना परिजनों और रेलवे प्रशासन को दी। सूचना मिलने पर रेल पुलिस मौके पर पहुंची और रेलवे ट्रैक से शव को बरामद किया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेजा गया।

स्टेशन पर पसरा मातम

इस हादसे के बाद आरा रेलवे स्टेशन पर कुछ समय के लिए माहौल गमगीन हो गया। परिवार के सदस्यों और परिचितों का रो-रोकर बुरा हाल था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।