Bihar Assembly Elections 2025: आरा में थमा चुनावी शोर, आखिरी दिन NDA प्रत्याशी विशाल प्रशांत ने झोंकी पूरी ताकत,

Bihar Assembly Elections 2025: आरा जिले के तरारी विधानसभा क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशी विशाल प्रशांत के समर्थन में मंगलवार को विशाल रोड शो हुआ। पूर्व विधायक सुनील पांडेय और सैकड़ों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में जनता ने नेता का गर्मजोशी से स्वागत किया।

Bihar Assembly Elections 2025
आरा में चुनाव प्रचार का अंतिम दिन- फोटो : news4nation

Bihar Assembly Elections 2025: आरा बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार का आज (मंगलवार 4 नवंबर 2025) अंतिम दिन था। इस बीच प्रत्याशियों ने आज चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी। जिले में कई जगह बड़े-बड़े नेताओं के चुनावी सभा आयोजित किए गए। भोजपुर जिले के तरारी विधानसभा क्षेत्र के हसन बाजार एवं पीरों में एनडीए प्रत्याशी विशाल प्रशांत के समर्थ न में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन विशाल रोड शो का आयोजन किया गया।

तरारी के पूर्व विधायक सुनील पांडेय और दर्जनों एनडीए नेताओ के साथ मौजूग थे। विशाल रोड शो आयोजित किया गया। रोड शो में सैकड़ो गाड़ियों के काफिले के साथ हजारों की संख्या में उनके समर्थक मौजूद रहे। हसन बाजार से शुरू हुआ एनडीए प्रत्यासी विशाल प्रशांत का यह रोड शो सहेजनी होते इब्राहिमपुर से पिरो बाजार में प्रवेश किया। इस दौरान एनडीए नेता लोगों का अभिवादन करते हुए आगे बढ़ रहे थे। चुनावी प्रचार में समर्थन जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। तकरीबन 2 किलोमीटर से ज्यादा इस लंबे रोड शो में बाइक  से लेकर चार पहिया वहां तक शामिल थे।

रोड शो के माध्यम से एनडीए प्रत्याशी विशाल प्रशांत के समर्थन में नेताओ ने अंतिम दिन पूरी ताकत झोंक दी। लोगों को विकास के नाम पर फिर से वोट करने की अपील की ताकि तरारी को आदर्श विधानसभा के रूप में स्थापित किया जा सके। पिरो बाजार में भी रोड शो के दौरान लोगों ने  नेताओ काजोरदार अभिवादन किया। एनडीए प्रत्याशी ने फिर से तरारी को विकसित करने की अपील की।

आरा से आशीष की रिपोर्ट