BJP candidate: तरारी विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी विशाल प्रशांत को सिंबल मिलने पर उमड़ा जनसैलाब, जनता में दौड़ी खुशी की लहर

BJP candidate: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में भाजपा से तरारी के विधायक विशाल प्रशांत को सिंबल मिलने पर क्षेत्र में उत्सव का माहौल देखने को मिल रहा है। जनता ने कहा — विकास के प्रतीक हैं विशाल जी।

BJP candidate
भाजपा से तरारी के विधायक विशाल प्रशांत को सिंबल- फोटो : news4nation

BJP candidate: भारतीय जनता पार्टी के तरफ से सिंबल मिलने के बाद तरारी विधानसभा के लोगों के अंदर एक अलग ही उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है। सिंबल मिलते हैं वर्तमान विधायक विशाल प्रशांत को जनता ने माला पहनकर स्वागत किया और वहां पर मौजूद लोगों ने कहा कि इस बार भी हम अपने विधायक विशाल प्रशांत को ही बनाएंगे क्योंकि उनके रहते हुए मात्र 9 से 10 महीना में जो तरारी विधानसभा में कार्य हो गया वह कोई दूसरा विधायक नहीं कर सकता। इस वजह से हम लोग इस बार भी इन्हीं को अपना विधायक बनेंगे। इसी के साथ उन्होंने विशाल प्रशांत के टिकट की घोषणा होते ही उनका जोरदार स्वागत कर एक अलग ही माहौल कायम किया और वहां पर मौजूद लोगों का कहना है कि इस बार विशाल प्रशांत को भारी बहुमत से हम लोग जितने का काम करेंगे ताकि हमारे तरारी विधानसभा में और विकास हो।  

हम लोग विशाल जी का जो सच है उसे पर खड़े उतरे और हमारे विधानसभा के लोगों को बाहर प्लान करने की जरूरत ना पड़े क्योंकि हमारे विधानसभा क्षेत्र के कुरमुरी गांव के निकट इंडस्ट्रीज एरिया बनने से हमारे विधानसभा में एक अलग ही उत्साह है। आज का समय में हमारे विधानसभा में हर गांव में सड़क और गरीबों के लिए बेसन के लिए जमीन जो उपलब्ध कराई गई है। वह हमारे विशाल प्रशांत जी का ही देन है इसलिए हम लोग विशाल प्रशांत को अपना विधायक बनाएंगे।ताकि हमें आने वाले समय में हमारी तरारी विधानसभा में और विकास की गंगा बहे। हम लोग इसी अपेक्षा के साथ विशाल प्रशांत को अपना विधायक मानते हैं और आगे भी मानते रहेंगे।

ना कोई जाति न कोई धर्म का भेदभाव

विशाल प्रशांत के अंदर ना कोई जाति न कोई धर्म का भेदभाव है और उन्हें हम लोग जहां याद करते हैं वहां वह समय पर पहुंचने का काम करते हैं इससे बड़ी हम लोग के लिए उपलब्धि कोई नहीं होगी क्या हमारे विधायक हम लोग के बीच हमेशा रहते हैं।

रिपोर्टर आशीष कुमार भोजपुर आरा