Bihar road accident: पीरो–बिक्रमगंज सड़क हादसा! मंदिर के पास बाइक और टेम्पू की टक्कर, 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत

Bihar road accident: आरा के पीरो–बिक्रमगंज मार्ग पर बचरी फॉल के पास हुए सड़क हादसे में बाइक सवार अधेड़ व्यक्ति की मौत गई है। इस वजह से परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ टूट गया है।

Bihar road accident
बाइक व टेम्पो डाला की टक्कर- फोटो : news4nation

Bihar road accident: पीरो–बिक्रमगंज मुख्य मार्ग पर मंगलवार (20 जनवरी 2026) को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हो गई। बचरी फॉल के समीप मंदिर के पास बाइक और टेम्पू डाला की आमने-सामने टक्कर में बाइक सवार 50 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर ही हालत गंभीर हो गई, जिन्हें अस्पताल पहुंचाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

बहन से मिलने जा रहे थे मृतक

मृतक की पहचान लगन सिंह के रूप में हुई है, जो रोहतास जिले के काराकाट थाना क्षेत्र अंतर्गत खेलडिया गांव के निवासी थे। जानकारी के अनुसार वह अपनी बहन राजवसी देवी से मिलने के लिए बाइक से नगर परिषद पीरो के वार्ड संख्या 15 की ओर जा रहे थे। इसी दौरान बचरी फॉल के पास मंदिर के नजदीक सामने से आ रहे टेम्पू डाला से उनकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई।

टक्कर इतनी तेज कि बच नहीं सके

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी भीषण थी कि लगन सिंह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल मदद करते हुए उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज शुरू होने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी।

परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे लगन सिंह

परिजनों के अनुसार लगन सिंह अपने परिवार के अकेले कमाने वाले सदस्य थे। उनके परिवार में पत्नी प्रभावती देवी, दो बेटे गोविंद कुमार और अरविंद कुमार तथा एक बेटी नेहा हैं। बताया जा रहा है कि छोटा बेटा अरविंद कुमार अविवाहित है और एनटीपीसी चौसा में कार्यरत है। इस हादसे के बाद परिवार पर आर्थिक और मानसिक संकट गहरा गया है।

पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम के लिए

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल आरा भेज दिया। दुर्घटना के बाद मृतक के घर में मातम पसरा हुआ है। पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।

सड़क सुरक्षा को लेकर उठी मांग

स्थानीय लोगों ने पीरो–बिक्रमगंज मार्ग पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं पर चिंता जताई है। लोगों का कहना है कि तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण और सड़क सुरक्षा के ठोस इंतजाम नहीं होने के कारण ऐसे हादसे बढ़ रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से इस मार्ग पर निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।

रिपोर्टर आशीष कुमार भोजपुर आरा