बीजेपी की हार ,लिखेगा बिहार! अखिलेश की अपील - हमने बीजेपी को अवध में हराया ,आप मगध में हराइए

Bihar News: वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होने बिहार आए समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने शनिवार को बड़ी अपील की. उन्होंने कहा कि इस बार बीजेपी की हार ,लिखेगा बिहार. हमने बीजेपी को अवध में हराया ,आप मगध में हराइए. उन्होंने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को वोटरों के खिलाफ बड़ी साजिश करार देते हुए कहा कि भाजपा की बड़ी साज़िश है. यह साजिश सिर्फ़ वोटर लिस्ट से नाम काटना नहीं है बल्कि कई अधिकारों से आम जनता को बेदखल करना है.
उन्होंने कहा कि पहले वोटर लिस्ट से नाम काटा जाएगा, उसके बाद राशन कार्ड से भी नाम काटना है, फिर जाति प्रमाणपत्र को ख़ारिज करना है. फिर आरक्षण मारना है. फिर खेत, घर-मकान, ज़मीन से नाम काटना है. ग़रीब, पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यकों को सड़क पर लेकर आना है. भाजपा का मक़सद PDA की हक़मारी और मतमारी करना है।
उन्होंने कहा कि इन सब बातों का भंडाफोड़ होने के बाद, अब भाजपा कभी नहीं जीत पाएगी क्योंकि जागरूक जनता अपना वोट बचाएगी, डालेगी और फ़ैसला आने तक पूरी निगरानी रखेगी और जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही मानेगी, भाजपा को हराएगी और हटाएगी। अखिलेश यादव ने इस दौरान एक नारा भी दिया। जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 'अबकी बार बिहार से बीजेपी बाहर'। इस दौरान लोगों से उन्होने तेजस्वी यादव को सत्ता में लाने की अपील की। वहीं बिहार में जारी एसआईआर (गहन मतदाता पुनरीक्षण) को सिरफिरा फैसला करार दिया।
सपा अध्यक्ष ने कहा कि जो हमें डरा रहे थे, वो आज खुद ट्रंप से डरे हुए हैं। अमेरिका ने भारत पर टैरिफ लगाया, लेकिन बीजेपी इस मुद्दे पर बात नहीं कर रही। "क्योंकि अमेरिका ने व्यापारियों पर टैरिफ तो लगाया ही है, लेकिन बीजेपी के मुंह पर भी टैरिफ लगाने का काम किया है।