बड़हरा से भाजपा और राजद प्रत्याशियों ने किया नॉमिनेशन, नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार और लालू तेजस्वी के नारों से गूंजा पूरा इलाका

बड़हरा से भाजपा और राजद प्रत्याशियों ने किया नॉमिनेशन, नरेंद
बड़हरा से राजद और भाजपा प्रत्याशियों ने किया नामांकन- फोटो : आशीष श्रीवास्तव

Arrah - गुरूवार को भोजपुर के बड़हरा सीट से भाजपा के साथ साथ राजद के प्रत्याशी ने आज नामांकन किया। इस दौरान पूरा इलाका पीएम मोदी, नीतीश कुमार और लालू तेजस्वी के नारों से गूंज उठा। 

भाजपा की तरफ राघवेंद्र प्रताप उम्मीदवार

भोजपुर जिले के बड़हरा विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार राघवेंद्र प्रताप सिंह ने शुक्रवार को जोरदार प्रदर्शन के साथ नामांकन दाखिल किया। उन्होंने अनुमंडल कार्यालय में निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र सौंपा। इस दौरान हजारों की संख्या में समर्थक और कार्यकर्ता जुलूस के रूप में उनके साथ मौजूद रहे। नामांकन जुलूस में भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और भाजपा नेता मनोज तिवारी की मौजूदगी से माहौल और भी जोशभरा हो गया।

मनोज तिवारी ने बढ़ाया समर्थकों का उत्साह

मनोज तिवारी ने कहा कि राघवेंद्र प्रताप सिंह एक जमीनी नेता हैं, जिन्होंने हमेशा जनता की समस्याओं को प्राथमिकता दी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे घर-घर जाकर भाजपा की नीतियों को जनता तक पहुंचाएं। नामांकन के बाद मीडिया से बात करते हुए राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि बड़हरा की जनता एक बार फिर भाजपा पर विश्वास जताएगी। उन्होंने कहा जो काम अधूरे रह गए हैं, उन्हें पूरा करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। 

किया यह वादा

उन्होंने बताया कि आरा-छपरा रेलवे लाइन और स्थायी पीपा पुल का निर्माण कराया जाएगा, ताकि ग्रामीणों को बरसात के समय आने-जाने में परेशानी न हो। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार में विकास की गंगा बह रही है, और अब बड़हरा भी उसी दिशा में तेजीसेआगेबढ़ेगा।

राजद की तरफ से रामबाबू सिंह ने किया नामांकन

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए आज भोजपुर जिले के बड़हरा विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह उर्फ रामबाबू सिंह ने नामांकन दाखिल किया। अंतिम दिन होने की वजह और भीड़ की वजह से हालांकि उन्होंने बड़े ही सादगी और करीबियों के संग ही नामांकन के लिए राजद के लालटेन चिह्न पर चुनाव लड़ रहे रामबाबू सिंह सुबह 11 बजे के करीब घर से पूजा कर निकले, लेकिन बावजूद इसके समर्थकों की जामत नामांकन के दौरान दिखी। 

समर्थको  ने ढोल नगाड़े के साथ उनके आने का प्रतीक्षा किया और फिर   झंडे-बैनर और फूल-मालाओं के साथ “लालू यादव जिंदाबाद तेजस्वी यादव जिंदाबाद, और चुपचाप लालटेन छाप  जैसे नारों से पूरे इलाके को गुंजायमान किया। नामांकन करने के बाद गगनभेदी नारों के साथ सैकड़ों बाइक और  कारों के काफिले के साथ बड़हरा पहुंचे। जहां पहले से मौजूद बड़हरा की जनता ने गाजे बाजे के साथ रामबाबू का स्वागत किया। 

नामांकन के बाद मीडिया से बात करते हुए रामबाबू सिंह ने कहा कि यह नामांकन सिर्फ एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि बड़हरा की जनता की उम्मीदों और विश्वास का नामांकन है। पिता तुल्य लालू प्रसाद यादव, माता तुल्य राबड़ी देवी और नेता तेजस्वी यादव ने जो भरोसा मुझ पर जताया है, उसे मैं विकास और न्याय की नीति से सिद्ध करूंगा।

उन्होंने आगे कहा कि बड़हरा की जनता ने हमेशा परिवर्तन की राह दिखाई है, और इस बार भी जनता महागठबंधन को भारी मतों से जिताकर तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाएगी।

नामांकन के दौरान महागठबंधन के सैकड़ों कार्यकर्ता, राजद जिला अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष, पंचायत प्रतिनिधि, छात्र राजद, युवा राजद के कार्यकर्ताओं के साथ जनता का हुजूम भी शामिल था। 

होटल साकेत के पास स्थित मैदान में नामांकन सह आशीर्वाद कार्यक्रम के बीच राजद के जिला, पंचायत और प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों का भी वहां आना हुआ और एक सभा की गई जिसमें राजद के पूर्व विधायक अरुण यादव और विजेंद्र यादव भी शामिल हुए। विजेंद्र यादव ने कहा कि वे राजद के पुराने सिपाही हैं । 10 साल विधायक रहे हैं  लेकिन  बावजूद मैने टिकट के लिए जोर नहीं दिया क्योंकि जनता की मांग है तेजस्वी को मुख्यमंत्री के तौर पर देखना और इस सोने के लिए रामबाबू सिंह को तेजस्वी ने बड़हरा से चुना है तो मैं बड़हरा की जनता से अपील करता हूं कि  सबकुछ   भूलकर लालटेन को वोट करें और तभी   तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री हम देख पाएंगे।

वही पूर्व विधायक अरुण यादव ने भी अभी से रामबाबू के पक्ष में वोट मांगा और कहा कि रामबाबू को तेजस्वी और लालू जी ने चुनकर भेजा है। कुछ तो सोच के चुना होगा। इसलिए हाथ जोड़कर जनता से निवेदन है कि इन्हें जिताएं। राजनीति के भले ये नए हैं लेकिन हम इनके साथ हमेशा रहेंगे ।

सभा में राजद के नेताओं में बीरबल यादव, शैलेन्द्र राम, सीपी चक्रवर्ती, फूल अंसारी,निर्मल शक्रवार आलोक रंजन, नंद जी राय, सच्चिदानंदन राय, बद्री पासवान, जयराम राय,निराला कुमार, राम तपस्या राय समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

आरा से आशीष श्रीवास्तव की रिपोर्ट