Bihar News : बीजेपी विधायक विशाल प्रशांत ने किया पौधारोपण, लोगों को पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

Bihar News : तरारी के बीजेपी विधायक विशाल प्रशांत ने एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया. इस मौके पर उन्होंने लोगों से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया.....पढ़िए आगे

Bihar News : बीजेपी विधायक विशाल प्रशांत ने किया पौधारोपण, ल
विधायक ने किया पौधारोपण - फोटो : ASHISH

ARA : तरारी विधानसभा के विधायक विशाल प्रशांत ने सोमवार को एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर उन्होंने लोगों से अपील की कि अधिक से अधिक पेड़ लगाकर न केवल पर्यावरण की रक्षा करें, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण तैयार करने में योगदान दें।

विधायक ने इस मौके पर आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों से संवाद स्थापित किया। उन्होंने लोगों की समस्याओं और सुझावों को गंभीरता से सुना तथा उनके समाधान के लिए हरसंभव कदम उठाने का आश्वासन दिया।

विशाल प्रशांत ने कहा कि तरारी विधानसभा की जनता ने उन्हें जो विश्वास और सहयोग दिया है, उसी के बल पर क्षेत्र में विकास के लक्ष्यों को पूरा किया जा रहा है। 

उन्होंने यह भी कहा कि जनता की भागीदारी और सुझाव ही विकास की असली ताकत है। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे और विधायक के इस प्रयास की सराहना की।

आरा से आशीष की रिपोर्ट