Bihar Voter Adhikar Yatra: आरा में राहुल गांधी को दिखाए गए काले झंडे, वोटर अधिकार यात्रा में बढ़ा सियासी बवाल

Bihar Voter Adhikar Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव के काफिले को भाजपा कार्यकर्ताओं ने काले कपड़े और काले झंडे दिखाकर विरोध जताया। विरोध प्रदर्शन के चलते इलाके में हलचल मच गई।

आरा में राहुल गांधी को दिखाए गए काले झंडे
आरा में राहुल गांधी को दिखाए गए काले झंडे- फोटो : reporter

Bihar Voter Adhikar Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव के काफिले को भाजपा कार्यकर्ताओं ने काले कपड़े और काले झंडे दिखाकर विरोध जताया। विरोध प्रदर्शन के चलते इलाके में हलचल मच गई।बिहार विधानसभा चुनाव से पहले निकाली जा रही वोटर अधिकार यात्रा शनिवार को भोजपुर जिले के आरा पहुंची तो यहां अचानक राजनीतिक पारा चढ़ गया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव के काफिले को होटल ग्रांड के पास भाजपा कार्यकर्ताओं  ने काले कपड़े और काले झंडे दिखाकर विरोध जताया। विरोध प्रदर्शन के चलते इलाके में हलचल मच गई। पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए विरोध करने वालों को   किनारे किया और स्थिति को काबू में लिया। प्रदर्शनकारी नरेंद्र मोदी जिन्दाबाद के नारे लगा रहे थे।

वोटर अधिकार यात्रा के आरा पहुंचते ही हजारों की भीड़ कार्यकर्ताओं के स्वागत में जुटी थी, लेकिन अचानक हुए इस विरोध ने सबको चौंका दिया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन के नाम पर गड़बड़ी की जा रही है और इसी के खिलाफ उनका विरोध है।

यह यात्रा दरअसल, विधानसभा चुनाव से पहले विपक्ष की बड़ी राजनीतिक मुहिम है। संसद के मानसून सत्र में इस मुद्दे पर सरकार को घेरने के बाद अब विपक्ष जनता के बीच उतर चुका है। कांग्रेस और राजद के साथ-साथ महागठबंधन के अन्य दल भी इस यात्रा में शामिल हैं।

यात्रा जैसे-जैसे अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रही है, इसमें और भी बड़े चेहरे शामिल हो रहे हैं। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव भी इस यात्रा में शामिल हो गए हैं। खास बात यह है कि भोजपुर का इलाका उत्तर प्रदेश की सीमा से सटा हुआ है, जहां से सपा प्रमुख अखिलेश यादव का प्रभाव सीधे तौर पर देखने को मिलेगा।

वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का मुद्दा उठाकर विपक्ष ने चुनाव से पहले सरकार के खिलाफ माहौल बनाने की कोशिश तेज कर दी है। वहीं, आरा में हुए विरोध ने यह भी संकेत दिया कि इस यात्रा को लेकर सबके बीच एक समान प्रतिक्रिया नहीं है।फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है।

 कुल मिलाकर, भोजपुर की जमीन पर राहुल गांधी को दिखाए गए काले झंडे ने वोटर अधिकार यात्रा को और भी सुर्खियों में ला दिया है।

रिपोर्ट- आशीष कुमार