Bihar News:मॉडल सदर अस्पताल में दलालों का खेल! इमरजेंसी वार्ड से मरीज को भगाकर भेजा प्राइवेट हॉस्पिटल

Bihar News:मॉडल सदर अस्पताल एक बार फिर सुर्खियों में है, लेकिन इस बार वजह इलाज नहीं, बल्कि दलालों का दबदबा है।

Ara Model Sadar Hospital
मॉडल सदर अस्पताल में दलालों का खेल! - फोटो : reporter

Bihar News:मॉडल सदर अस्पताल एक बार फिर सुर्खियों में है, लेकिन इस बार वजह इलाज नहीं, बल्कि दलालों का दबदबा है। ताज़ा मामला शिवगंज से आई एक महिला मरीज का है, जो इमरजेंसी वार्ड में इलाज कराने आई थी। मरीज का आरोप है कि अस्पताल स्टाफ ने न सिर्फ़ इलाज में टालमटोल की, बल्कि सीधे-सीधे उसे प्राइवेट अस्पताल भेजने की साजिश रची।आरा के मॉडल सदर अस्पताल में ये कोई पहला मामला नहीं है। 

मरीज के मुताबिक, इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर से दिखाने के बाद पर्ची पर स्टाफ ने दो अलग-अलग जगह अपने हाथ से साइन किया और फिर यह कह दिया कि आप प्राइवेट हॉस्पिटल जाइए, वहां आपको बेहतर सुविधा मिलेगी।

यह सुनकर महिला आगबबूला हो गई और अपने परिजनों को बुला लिया। इसके बाद वार्ड में हंगामा मच गया और मौके पर मौजूद दलाल वहां से रफ़ूचक्कर हो गए।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। मॉडल सदर अस्पताल का इमरजेंसी वार्ड दलालों का अड्डा बन चुका है। यहां आए दिन मरीजों को बहला-फुसलाकर या डराकर महंगे प्राइवेट अस्पतालों में भेजा जाता है, जहां से कमीशनखोरी का खेल चलता है।

मामले के बाद अस्पताल प्रशासन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं आखिर इमरजेंसी वार्ड में ऐसे दलाल और स्टाफ का गठजोड़ कैसे फल-फूल रहा है? मरीजों का कहना है कि अगर सरकारी अस्पताल में ही इलाज की गारंटी नहीं है, तो गरीब और मजबूर लोग जाएंगे कहां?

रिपोर्टर: आशीष कुमार