Bihar News : एनडीए कार्यकर्त्ता सम्मेलन में जमकर हुआ बवाल, आपस में भिड़े दो नेताओं के समर्थक, पुलिस ने चटकाई लाठियां

Bihar News : मुजफ्फरपुर में आयोजित एनडीए कार्यकर्त्ता सम्मेलन में जमकर बवाल हुआ. जहाँ दो नेताओं के समर्थक आपस में भिड़ गए......पढ़िए आगे

Bihar News : एनडीए कार्यकर्त्ता सम्मेलन में जमकर हुआ बवाल, आ
एनडीए कार्यकर्त्ता सम्मेलन में बवाल - फोटो : MANIBHUSHAN

MUZAFFARPUR : बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए NDA राज्य भर में विधानसभावार कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित कर रहा है। इन सम्मेलनों का मुख्य उद्देश्य केंद्र और राज्य सरकारों की उपलब्धियों को कार्यकर्ताओं तक पहुंचाना है। इसी क्रम में, गुरुवार को मुजफ्फरपुर के गायघाट में भी एक सम्मेलन का आयोजन किया गया था, लेकिन यह सम्मेलन आपसी कलह के कारण सुर्खियों में आ गया।

जारंग हाईस्कूल मैदान में आयोजित इस सम्मेलन में दो संभावित प्रत्याशियों, कोमल सिंह और प्रभात किरण, के समर्थकों के बीच जमकर बवाल हुआ। सूत्रों के अनुसार, जैसे ही कोमल सिंह (जदयू एमएलसी दिनेश सिंह और लोजपा सांसद वीणा देवी की बेटी) मंच के पास पहुंचीं, कुछ स्थानीय नेताओं और प्रभात किरण के समर्थकों ने 'बाहरी भगाओ, गायघाट बचाओ' के नारे लगाने शुरू कर दिए। इसके बाद दोनों पक्षों के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए, जिसके चलते कुर्सियां फेंकी गईं और मंच पर भी हंगामा हुआ।

हालात इतने बिगड़ गए कि पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा और लाठीचार्ज भी करना पड़ा। इस हंगामे के कारण कार्यक्रम में कुछ समय के लिए भगदड़ मच गई। हालांकि, पुलिस के दखल के बाद स्थिति को नियंत्रित किया गया और कार्यक्रम फिर से शुरू हो सका।

इस घटना ने एक बार फिर NDA गठबंधन के भीतर चल रही खींचतान को उजागर कर दिया है, खासकर टिकट वितरण को लेकर। विपक्ष इस घटना को NDA की कमजोर होती एकजुटता के रूप में पेश कर रहा है, जबकि NDA के नेता इसे विपक्ष द्वारा फैलाया गया अफवाह बता रहे हैं।

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट