Ara News : भोजपुरी फिल्म एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के कार्यक्रम में बेकाबू हुई भीड़, पुलिस ने चटकाई लाठियां, कई लोग हुई जख्मी
Ara News : आरा में एक कार्यक्रम में पहुंची भोजपुरी ऐक्ट्रेस अक्षरा सिंह को देखने के लिए भीड़ बेकाबू हो गयी. जहाँ भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठियां चटकानी पड़ी.....पढ़िए आगे

ARA : भोजपुर जिले के आरा स्थित नगर थाना क्षेत्र के जेल रोड में भोजपुरी सिनेमा की अभिनेत्री अक्षरा सिंह के कार्यक्रम में पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी। अक्षरा को देखने पहुंचे कई लोगों को इसमें चोट भी आई है।
एक ज्वेलरी शोरूम के उद्घाटन में पहुंची अक्षरा सिंह की एक झलक पाने को लेकर भीड़ काफी देर से इंतजार कर रही थी जो अचानक से बेकाबू हो गई और स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई।
इसके बाद पुलिस ने लाठियां भांजनी शुरू कर दी जिससे लोगों में भगदड़ मच गई। तस्वीरों में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि आरा शहर के कार्यक्रम में पहुंची अक्षरा सिंह को देखने के लिए लोग बेकाबू हो गए और स्थिति नियंत्रण से बाहर होता देख पुलिस ने लाठियां भांजनी शुरू कर दी।
इस दौरान कई लोगों को मामूली चोटे भी आई है। वहीं इस दौरान काफी देर तक अफरा तफरी मची रही, और लोग इधर-उधर भागते हुए नजर आए। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था अच्छा नहीं रहने के कारण स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई और पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी।
आरा से आशीष की रिपोर्ट