Bihar News: आरा से जयनगर इंटरसिटी का विस्तार, सांसद सुदामा प्रसाद ने दिखाई हरी झंडी,जनता में खुशी की लहर

Bihar News:आरा–जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस को प्लेटफार्म नंबर 4 से सांसद सुदामा प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Bihar News: आरा से जयनगर इंटरसिटी का विस्तार, सांसद सुदामा प
आरा से जयनगर इंटरसिटी का विस्तार- फोटो : reporter

Bihar News:आरा रेलवे स्टेशन शुक्रवार की सुबह ऐतिहासिक पल का गवाह बना। आरा–जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस को प्लेटफार्म नंबर 4 से सांसद सुदामा प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही आरा से इस ट्रेन के परिचालन का औपचारिक विस्तार हो गया।

सुबह ठीक 5 बजकर 40 मिनट पर सांसद सुदामा प्रसाद ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर उन्होंने लोको पायलट को माला पहनाई और मिठाई खिलाकर सम्मानित भी किया। उनके साथ रेलवे के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

सांसद ने कहा कि उन्होंने इस ट्रेन के विस्तार की मांग लोकसभा में मजबूती से रखी थी, जिसका नतीजा अब जनता के सामने है। उन्होंने भरोसा जताया कि आगे भी आरा से अन्य ट्रेनों का परिचालन सुनिश्चित कराया जाएगा ताकि यात्रियों को बेहतर रेल सुविधा मिल सके।

इस मौके पर स्टेशन परिसर में स्थानीय लोगों और यात्रियों का उत्साह देखने लायक था। ट्रेन के आरा से चलने की शुरुआत को लेकर आम जनता में खुशी की लहर दौड़ गई। लोगों का कहना था कि अब उन्हें लंबी दूरी के लिए अन्य स्टेशनों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।

रेल विस्तार को लेकर यह पहल न केवल यात्रियों के लिए सहूलियत बढ़ाने वाली है, बल्कि आरा को रेलवे नेटवर्क के और करीब लाने वाली भी साबित होगी।

रिपोर्ट- आशिष कुमार