Bihar News : आरा सदर अस्पताल में महिला की मौत के बाद भड़के परिजन, जमकर किया बवाल, डॉक्टर पर लापरवाही का लगाया आरोप

Bihar News : आरा सदर अस्पताल में महिला मरीज की मौत के बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा. जिसके बाद परिजनों ने जमकर बवाल काटा. मौके पर पुलिस ने जाकर मामले को शांत कराया......पढ़िए आगे

Bihar News : आरा सदर अस्पताल में महिला की मौत के बाद भड़के पर
सदर अस्पताल में बवाल - फोटो : SOCIAL MEDIA

ARA : अपने नए-नए कारनामे को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाला आरा सदर अस्पताल एक बार फिर चर्चा में है। जहां एक बार फिर से डॉक्टर की लापरवाही के कारण इलाज के अभाव में एक मरीज की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि गीधा थाना क्षेत्र के बीरमपुर कृतपुरा गांव की रहने प्रेम सागर अपनी पत्नी   पूनम देवी इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

उस महिला को सांस लेने में परेशानी हो रही थी एवं पूरा शरीर ठंडा पड़ गया था। जिसके बाद परिजन उसे लेकर आना सदर अस्पताल के इमरजेंसी में पहुंचे। जहां इलाज के नाम पर केवल मरीज एवं उसके परिजनों को लगातार हॉस्पिटल का चक्कर लगाने को मजबूर कर दिया गया। इसी दौरान इलाज नहीं होने के कारण महिला की मौत हो गई। जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया।

इस दौरान परिजनों ने सदर अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा की आरा का सदर अस्पताल दलालों का अड्डा बन गया है। यहां इलाज के नाम पर मरीज के साथ खिलवाड़ किया जाता है एवं मरीज को दलालों के माध्यम से निजी अस्पताल में भेज दिया जाता है।

परिजनों ने आरोप लगाया की इस महिला की डॉक्टर की लापरवाही के कारण मौत हो गई। इसके बाद लोगों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा किसी तरह मामले को शांत कराया गया।

आरा से आशीष की रिपोर्ट