Bihar Political News : अलग पार्टी बना सकते हैं पूर्व केंद्रीय मंत्री आर के सिंह, भारतीय जनता पार्टी पर लगाया यह आरोप.....

ARA : बिहार के आरा से एक बड़ी राजनीतिक खबर निकलकर सामने आ रही है। जहां पूर्व केंद्रीय मंत्री और आरा के पूर्व सांसद आरके सिंह अब अपनी पार्टी के खिलाफ खुलकर बगावती तेवर में नज़र आ रहे हैं।
दरअसल आरा में आयोजित राजपूत समाज के कार्यक्रम में बोलते हुए आरके सिंह ने साफ कहा कि पार्टी और शीर्ष नेतृत्व लगातार राजपूत समाज की अनदेखी कर रहा है। इसी उपेक्षा से नाराज़ होकर उन्होंने अपनी अलग पार्टी बनाने पर विचार करने की बात कही।
कार्यक्रम में मौजूद समर्थकों के बीच आरके सिंह ने आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी और एनडीए गठबंधन के बड़े नेताओं ने उनके साथ भीतरघात किया। यही वजह है कि अब वे नए राजनीतिक विकल्प की तलाश में हैं।
आरके सिंह का यह बयान बिहार की सियासत में बड़ा भूचाल ला सकता है। खासकर तब, जब विधानसभा चुनाव की तैयारियाँ तेज़ हो रही हैं। कुल मिलाकर, आरा से उठी ये बगावत की आवाज़ आने वाले दिनों में बीजेपी और एनडीए की मुश्किलें बढ़ा सकती है।
आरा से आशीष की रिपोर्ट