Bihar News : भोजपुर में स्नान के दौरान पिता-पुत्र सहित चार लोग गंगा में डूबे, तीन की लोगों ने बचाई जान, एक अभी भी लापता

Bihar News : भोजपुर में गंगा नदी में स्नान के दौरान पिता-पुत्र सहित चार लोग डूब गए. हालाँकि लोगों की तत्परता से 3 की जान बच गयी है.......पढ़िए आगे

Bihar News : भोजपुर में स्नान के दौरान पिता-पुत्र सहित चार ल
चार लोग नदी में डूबे - फोटो : ASHISH

ARA : भोजपुर जिले के कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बलुआ गंगा घाट पर मंगलवार को स्नान के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। गंगा में स्नान करने गए एक ही परिवार के पिता-पुत्र समेत चार लोग अचानक गहरे पानी में डूब गए। हालांकि स्थानीय लोगों की तत्परता से तीन को सुरक्षित निकाल लिया गया, जबकि एक युवक अभी भी लापता है।

जानकारी के अनुसार, बिहिया थाना क्षेत्र के जज बाजार निवासी अनिल प्रसाद अपने बेटे रंजीत कुमार, अमरजीत कुमार और विश्वजीत कुमार के साथ बलुआ घाट पर स्नान करने पहुंचे थे। स्नान के दौरान अचानक विश्वजीत गहरे पानी में चला गया। पुत्र को डूबता देख पिता और दो भाई उसे बचाने के लिए पानी में कूद गए, लेकिन सभी गहरे पानी में फंस गए।

घटना की सूचना मिलते ही घाट पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल बचाव कार्य शुरू किया और बड़ी मशक्कत के बाद अनिल प्रसाद, रंजीत कुमार और अमरजीत कुमार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। वहीं विश्वजीत कुमार का अब तक कुछ पता नहीं चल सका है।

सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम दोपहर करीब दो बजे मौके पर पहुंची और गंगा नदी में लापता युवक की तलाश शुरू कर दी। घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि स्थानीय प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

आरा से आशीष की रिपोर्ट