Bihar Job Camp: बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका, 30-31 जुलाई को जॉब कैंप का आयोजन
Bihar Job Camp: बेरोज़गार युवाओं के लिए अच्छी ख़बर है। नियोजन कार्यालय परिसर में दो दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन 30 और 31 जुलाई को किया जा रहा है। ..

Bihar Job Camp: बेरोज़गार युवाओं के लिए अच्छी ख़बर है। भोजपुर ज़िले के कृषि भवन स्थित नियोजन कार्यालय परिसर में दो दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन 30 और 31 जुलाई को किया जा रहा है। इस कैंप में निजी क्षेत्र की नामी कंपनियाँ Flipkart और SIS Security भाग ले रही हैं, जहाँ ऑन-स्पॉट चयन के माध्यम से युवाओं को रोजगार दिया जाएगा।
जिला नियोजन पदाधिकारी प्रणव मल्लिक ने बताया कि 10वीं पास से लेकर स्नातक तक के अभ्यर्थी इस जॉब कैंप में हिस्सा ले सकते हैं। Flipkart कंपनी चयनित युवाओं को डिलीवरी बॉय के पद पर नौकरी देगी, जबकि SIS Security कंपनी गार्ड के रूप में युवाओं को रोजगार प्रदान करेगी। Flipkart चयनित उम्मीदवारों को 12,000 से 18,000 रुपये तक का वेतन और SIS Security 8,000 से 12,000 रुपये + इंसेंटिव की सुविधा देगी। चयनित उम्मीदवारों को प्रतिदिन 12 घंटे की सेवा देनी होगी।
इस जॉब कैंप में आरा और पटना से आई कंपनियों की टीमें युवाओं का इंटरव्यू लेकर चयन करेंगी। 18 से 40 वर्ष की आयु के पुरुष और महिला अभ्यर्थी इसमें हिस्सा ले सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों की तैनाती देश के विभिन्न हिस्सों में की जाएगी, जिसका निर्णय कंपनी द्वारा लिया जाएगा।
जॉब कैंप में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों के पास निबंधन प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज का रंगीन फोटो, बायोडाटा (रिज्यूम) और सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की मूल प्रतियां होनी चाहिए। जिला नियोजन पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि केवल वही अभ्यर्थी जॉब कैंप में हिस्सा ले पाएंगे जो नियोजनालय में निबंधित होंगे।
जो अभ्यर्थी अभी तक नियोजनालय में निबंधित नहीं हैं, वे नेशनल करियर सर्विस पोर्टल www.ncs.gov.in पर या जिला नियोजनालय, भोजपुर में जाकर अपना निबंधन करवा सकते हैं।जिला प्रशासन ने बेरोजगार युवाओं से अपील की है कि इस अवसर का लाभ उठाएँ और नियोजन कार्यालय परिसर में आयोजित निःशुल्क जॉब कैंप में शामिल होकर रोजगार प्राप्त करें।
रिपोर्ट- आशीष कुमार