पोता गर्लफ्रेंड के साथ फरार, लड़की के नाराज परिजनों ने युवक के दादा को मारी गोली, हवलदार के पद से हुए थे रिटायर

Arrah - भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के कारीसाथ गांव में एक रिटायर्ड हवलदार की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हत्या की मुख्य वजह मृतक के पोते का तीन दिन पहले पदमिनिया गांव की एक युवती को लेकर भाग जाना था। यह घटना दोनों परिवारों के बीच गंभीर तनाव का कारण बन गई थी, क्योंकि आरोपी और मृतक का परिवार आपस में रिश्तेदार भी हैं।
रात 11 बजे घर में घुसकर ताबड़तोड़ गोलियां
यह क्रूर वारदात शुक्रवार की रात करीब 11 बजे हुई। हथियार से लैस लड़की पक्ष के लोग रिटायर्ड हवलदार कन्हैया प्रसाद यादव (85) के घर पहुंचे। बरामदे में सो रहे कन्हैया यादव पर हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, जो उनके सीने, गले, कंधे और पीठ में लगीं। हमलावरों ने क्रूरता की हद पार करते हुए उनकी बाईं आंख पर धारदार हथियार से भी वार किया। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी हमलावर तुरंत मौके से फरार हो गए।
मृतक की पहचान और पुलिस सेवा
मृतक की पहचान कन्हैया प्रसाद यादव (85) के रूप में हुई है। वह कोलकाता पुलिस में हवलदार के पद पर कार्यरत थे और वर्ष 2006 में कोलकाता के लालबाजार थाना से रिटायर्ड हुए थे। रिटायरमेंट के बाद वे गांव में खेती करते थे। उनके शांत स्वभाव और मिलनसार व्यक्तित्व के कारण गांव में उनकी अच्छी पहचान थी, जिससे उनकी हत्या के बाद पूरे इलाके में आक्रोश का माहौल है।
सात लोग नामजद, सभी रिश्तेदार
मृतक के पुत्र, जो स्वयं सीआरपीएफ जवान राजकुमार यादव हैं, के बयान पर सात लोगों को नामजद करते हुए एफआईआर दर्ज की गई है। नामजद आरोपियों में लड़की के पिता श्रीराम यादव, उनके बेटे बंटी यादव, भोला यादव, प्रभात यादव सहित अन्य शामिल हैं। इन सभी पर हत्या की पूर्व नियोजित साजिश और गोली मारने का आरोप है। यह बात सामने आई है कि सभी आरोपी मृतक परिवार के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं।
पुलिस की विशेष टीम गठित, आरोपी फरार
घटना की जानकारी मिलते ही ओपी प्रभारी चंचल कुमार महथा के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने तुरंत छापेमारी की, लेकिन सभी नामजद आरोपी घर छोड़कर फरार मिले। पुलिस ने घोषणा की है कि हत्या में इस्तेमाल हुए हथियारों की बरामदगी और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है। पुलिस मामले की जांच में तकनीकी साक्ष्य (मोबाइल लोकेशन, सीसीटीवी फुटेज) भी जुटा रही है।
पीड़ित परिवार ने मांगी सुरक्षा
मृतक के पुत्र राजकुमार यादव ने प्रशासन से अपील की है कि सभी नामजद आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए और उनके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए, क्योंकि उन्हें हमले का डर है। ओपी प्रभारी ने आश्वासन दिया है कि संभावित ठिकानों पर पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई है और जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी।