Bihar News: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने इस जिले को दी 50 करोड़ रुपए की सौगात, हेल्थ के क्षेत्र में साकार होगा वर्षों पुराना सपना
Bihar News: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने आज भोजपुर को 50 करोड़ रुपए की सौगात दी है। 26 करोड़ रुपये की लागत से मातृ एवं शिशु रोग भवन और अन्य केंद्र बनेंगे जबकि 25 करोड़ रुपये से क्रिटिकल वार्ड का निर्माण होगा।

Bihar News: बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने रविवार को भोजपुर जिले को 50 करोड़ रुपये की स्वास्थ्य सौगात दी। सदर अस्पताल परिसर में मातृ एवं शिशु रोग अस्पताल, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और छह हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का उद्घाटन किया गया। साथ ही 50 बेड वाले क्रिटिकल वार्ड के निर्माण का शिलान्यास भी हुआ।
25 करोड़ की लागत से क्रिटिकल वार्ड का निर्माण
इस मौके पर विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, आरा विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह, तरारी विधायक विशाल प्रसाद समेत कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे। मंत्री पांडे ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की और बताया कि 26 करोड़ रुपये की लागत से मातृ एवं शिशु रोग भवन और अन्य केंद्र बनेंगे जबकि 25 करोड़ रुपये से क्रिटिकल वार्ड का निर्माण होगा।
अधिकारियों को दिया आदेश
उन्होंने कहा कि पटना के निकट होने के कारण भोजपुर के स्वास्थ्य विभाग पर विशेष ध्यान दिया जाता है और मरीजों को किसी परेशानी से बचाने के लिए लगातार मॉनिटरिंग की जाती है। सदर अस्पताल की एक साल पुरानी इमारत में दरार आने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन अधिकारियों से जांच करवाने के निर्देश दिए जाएंगे।
आरा से आशीष की रिपोर्ट