गाली देने से मना करने पर युवक ने पत्नी को जमकर पीटा, बोले मासूम बच्चे – पापा हमेशा मम्मी को मारते हैं

गाली देने से मना करने पर युवक ने पत्नी को जमकर पीटा, बोले मा
अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती मां के साथ दोनों बच्चे- फोटो : आशीष श्रीवास्तव

Arrah - एक घरेलू विवाद में पति ने अपनी पत्नी की ऐसी पिटाई कर दी, जिससे महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। घायल महिला के परिजनों और उसके छोटे छोटे मासूमों द्वारा इलाज के आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां जख्मी महिला का इलाज कराया जा रहा है। घायल महिला कोईलवर थाना क्षेत्र अंतर्गत सकड्डी गांव की निवासी जमींदार राय की पत्नी सुलेखा देवी है। 

घटना को लेकर सुलेखा देवी की मासूम बेटी अंशु कुमारी ने बताया कि पापा (जमींदार राय) मम्मी को हमेशा मारते थे। आज पापा मम्मी को गाली दे रहे थे। उसी पर मम्मी ने मना किया तो पापा ने बहुत मारा। 

वहीं यह पहली दफा नहीं है जब जमींदार राय अपनी पत्नी के साथ मार पीट करते थे। पहले भी कई बार जमींदार राय द्वारा अपनी पत्नी सुलेखा देवी के साथ मार पीट की घटना को अंजाम दिया है। 

वहीं आपको बता दें कि पति-पत्नी के बीच किसी घरेलू विवाद को लेकर कहासुनी हुई थी, जो धीरे-धीरे मारपीट में बदल गई। पति ने गुस्से में आकर महिला को बुरी तरह पीटा, जिससे उसके शरीर पर कई जगह चोटें आईं है। वहीं जमींदार राय एक ट्रक ड्राइवर है। आए दिन पत्नी के साथ गाली गलौज और मार पीट की घटना को अंजाम दिया करता है। इसी बीच शनिवार को भी अपनी पत्नी की बुरी तरीके से पिटाई कर दी। जिसकी वजह से उसका इलाज आरा सदर अस्पताल में चल रहा है।

रिपोर्ट - आशिष  श्रीवास्तव