Bihar Crime News : भोजपुर में मामूली विवाद में दोस्त ने बुलाकर दोस्त को मारी गोली, अस्पताल में चल रहा है इलाज

Bihar Crime News : भोजपुर में मामूली विवाद में दोस्त ने बुला

ARA : जिले के नवादा थाना क्षेत्र के बहिरो गांव में दोस्तों के बीच हुए विवाद ने खूनी रूप ले लिया। मामूली गाली-गलौज के विरोध में एक दोस्त ने दूसरे दोस्त को बुलाकर दो गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में युवक को इलाज के लिए आरा के डॉक्टर विकास के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

नगर थाना क्षेत्र का निवासी है घायल युवक

घायल युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के वी-मार्ट मोहल्ला निवासी नीतीश कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, बहिरो गांव में नीतीश कुमार और उसके दोस्त के बीच किसी बात को लेकर गाली-गलौज हुआ था। इसी विवाद का विरोध करने पर दोस्त ने उसे बुलाकर गोली मार दी। 

चल रहा इलाज

गोली लगने के बाद घायल नीतीश कुमार को तत्काल पुलिस द्वारा इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया। जहाँ उसका इलाज चल रहा है। 

घटना के बाद से आरोपी फरार

फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपी दोस्त घटना के बाद से फरार बताया जा रहा है। पुलिस घायल युवक से बयान लेने की कोशिश कर रही है ताकि घटना के सही कारणों और आरोपी की पहचान सुनिश्चित की जा सके। आपसी रंजिश में गोलीबारी की इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है।

आरा से आशीष की रिपोर्ट