Bihar Crime : भोजपुर में दो लग्जरी कारों से उत्पाद विभाग की टीम ने लाखों की शराब किया बरामद, दो तस्करों को मौके से किया गिरफ्तार

Bihar Crime : भोजपुर में दो लग्जरी कारों से उत्पाद विभाग की

ARA : आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिला पदाधिकारी भोजपुर तनय सुल्तानिया के आदेश पर मद्यनिषेध  विभाग द्वारा जिले में अवैध शराब के खिलाफ लगातार छापेमारी  एवं वाहन जाँच अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में सहायक आयुक्त मद्यनिषेध रजनीश को गुप्त सूचना मिली की एक कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब से पटना ले जाया जा रहा है। 

निरीक्षक मद्यनिषेध प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम बनायी गई। छापेमारी टीम को  बक्सर पटना फोरलेन पर कायमनगर ओवर ब्रिज के पास, थाना-गीधा, जिला-भोजपुर में एक महत्वपूर्ण सफलता मिली। वाहन जाँच के क्रम में शक के आधार पर एक हुंडई क्रेटा कार को रोका गया। कार की जाँच करने पर कार के अंदर से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया। उक्त कार पर निबंधन संख्या अंकित नहीं पाया गया। वाहन के राजेश कुमार, पे०-अमर चौधरी, सा०-कूर्जी,  थाना-दीघा, जिला-पटना, बिहार को गिरफ्तार करते हुए अग्रतर कार्यवाही  हेतु न्यायालय को सुपुर्द कर दिया गया है। 

उक्त वाहन से Royal stage Whisky 750 ml का 180 पीस, Blender’s pride whisky 750 ml का 120 पीस, एवं American pride 750 ml  का 24 पीस जो कुल 324 पीस में 243.000 लीटर जप्त किया गया। वही एक दूसरे ओर एक दूसरे सेलेरियों कार को नवादा थाना अंतर्गत मिल रोड DAV स्कूल के पास से पकड़ा गया। सेलेरियों कार की जांच करने पर कार के डिक्की में से भारी मात्र मे अवैध विदेशी शराब जप्त किया गया। उक्त कार पर निबंधन संख्या BR01HK-1806 अंकित पाया गया। 

वाहन के चालक मृत्युंजय सिंह पे0-वीर मोहन सिंह, सा0-चील्हरूआँ, वार्ड नंबर-09, थाना-दिनारा, जिला-रोहतास, बिहार को गिरफ्तार करते हुए अग्रतर कार्यवाही  हेतु न्यायालय को सुपुर्द कर दिया गया है। उक्त वाहन से 8 PM Special Whisky 180 ml का 240 पीस एवं King fisher storng beer 500 ml  का 48 पीस जो  288 पीस में 67.200 लीटर आवैध विदेशी शराब जप्त किया गया है। दोनों वाहनों से कुल 310.200 लीटर आवैध विदेशी शराब जप्त किया गया है। जप्त शराब का बाजार मूल्य करीब 5 लाख के करीब आँका गया। जप्त शराब को क्रमशः हरियाणा एवं उत्तर प्रदेश से पटना ले जाया जा रहा था। छापेमारी दल में निरीक्षक प्रकाश चंद्र, अवर निरीक्षक शिवम कुमार झा, सहायक अवर निरीक्षक रवि कुमार, सहायक के साथ साथ मद्यनिषेध सिपाही, सैप और होमगार्ड के जवान शामिल थे। 

आरा से आशीष की रिपोर्ट