Bihar Chunav 2025 : बड़हरा विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी बीडी सिंह ने चलाया जनसंपर्क अभियान, कहा ईमानदार उम्मीदवार को समर्थन देगी जनता

Bihar Chunav 2025 : बड़हरा विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय प्र

ARA : भोजपुर जिले के बड़हरा विधानसभा क्षेत्र में जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, चुनावी सरगर्मी लगातार तेज होती जा रही है। इस बार का मुकाबला बेहद दिलचस्प माना जा रहा है, क्योंकि पार्टी उम्मीदवारों के साथ-साथ निर्दलीय प्रत्याशी भी जनता के बीच अपनी मजबूत पकड़ बना रहे हैं। इन्हीं में से एक हैं निर्दलीय उम्मीदवार बीडी सिंह है, जो इस चुनाव में चर्चा के केंद्र बने हुए हैं।

गुरुवार को बीडी सिंह ने अपने जनसंपर्क अभियान के तहत खजुरिया पंचायत का दौरा किया, जहां उन्होंने डोर-टू-डोर जाकर लोगों से मुलाकात की और समर्थन मांगा। इस दौरान ग्रामीणों ने भी उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। जनसंपर्क के दौरान बीडी सिंह ने कहा कि जनता सब कुछ जानती है और मेरे व्यवहार से परिचित है। मैं हमेशा लोगों के सुख-दुख में साथ रहा हूं।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वे जातीय राजनीति में विश्वास नहीं करते है। उनके लिए हर वर्ग और हर समुदाय समान है। उन्होंने कहा कि बड़हरा की जनता बदलाव चाहती है और अब समय आ गया है कि लोग ऐसे उम्मीदवार को चुनें जो जमीन से जुड़ा हो और जनता की आवाज को मजबूती से उठाए। 

बीडी सिंह ने भरोसा जताया कि जनता इस बार जात-पात से ऊपर उठकर ईमानदार उम्मीदवार को समर्थन देगी। इससे न सिर्फ क्षेत्र का विकास होगा। सामाजिक ताना बाना में भी मजबूती आएगी।  

आरा से आशीष की रिपोर्ट