Bihar Election : बड़हरा विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी खुशबू पाठक का नामांकन रद्द, वीडियो जारी कर बीजेपी पर साजिश का लगाया आरोप

Bihar Election : बड़हरा विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी खुशबू पाठक का नामांकन रद्द हो गया है. जिक्से बाद वीडियो जारी कर उन्होंने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाया है......पढ़िए आगे

Bihar Election : बड़हरा विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी ख
बीजेपी पर आरोप - फोटो : SOCIAL MEDIA

ARA : भोजपुर जिले के बड़हरा विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी और छात्र नेता खुशबू पाठक का नामांकन पत्र रद्द हो गया है। नामांकन रद्द होने के बाद खुशबू पाठक ने एक वीडियो जारी कर भाजपा नेताओं पर गंभीर आरोप लगाई हैं। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से भाजपा की साजिश है और यह काम निवर्तमान विधायक के इशारे पर किया गया है।

खुशबू पाठक ने अपने वीडियो में कहा कि यह सब भाजपा की चाल है। मेरे नामांकन को भाजपा के नेताओं की साजिश के तहत रद्द कर दिया गया है। सच्चाई यह है कि भाजपा मुझे चुनावी मैदान से हटाना चाहती थी। उन्होंने आगे कहा कि मैं जातिगत राजनीति नहीं करतीं, लेकिन भाजपा के एक बयान को आज भी नहीं भूली हैं।

उन्होंने कहा कि निवर्तमान विधायक ने एक बार मुड़ी कटवा वाला बयान दिया था और उसमें पंडित समाज को अपमानित किया था। मैं खुद एक पंडित की बेटी हूं और अब मैं उन्हें दिखा दूंगी कि राजनीति कैसे की जाती है। 

खुशबू पाठक ने कहा कि वह जनता की आवाज को कभी दबने नहीं देंगी और बड़हरा की जनता अब सब कुछ समझ चुकी है। उन्होंने समर्थकों से अपील की कि वे सत्य और न्याय की लड़ाई में उनके साथ खड़े रहें।

आरा से आशीष की रिपोर्ट