कोचिंग से लौट रहे इंटर छात्र की ट्रेन से कटकर मौत, परिवार में मचा कोहराम

कोचिंग से लौट रहे इंटर छात्र की ट्रेन से कटकर मौत, परिवार मे

Arrah - भोजपुर जिले के दानापुर-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड पर शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसे में इंटरमीडिएट के छात्र की मौत हो गई। घटना आरा रेलवे स्टेशन के समीप जगदेव नगर इलाके की है, जहां कोचिंग से लौट रहे युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक की पहचान बहोरनपुर थाना क्षेत्र के बहोरनपुर गांव निवासी अनिल राय के पुत्र हिमांशु कुमार के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, हिमांशु महाराजा हाता स्थित एक कोचिंग संस्थान में पढ़ाई करता था। रोज की तरह शुक्रवार को भी वह कोचिंग खत्म कर अपने किराए के मकान जगदेव नगर लौट रहा था। इसी दौरान रेल लाइन पार करते वक्त अचानक गुजर रही ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत घटना की सूचना डायल 112 पुलिस को दी। पुलिस ने आनन-फानन में छात्र को आरा सदर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन दोपहर करीब 1 बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

रिपोर्टर आशीष कुमार भोजपुर आरा